राजस्थान में 18 से 45 साल के सभी लोगों को मुफ्त में लगेगी कोरोना वैक्सीनः अशोक गहलोत

जयपुर,  राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15809 नए मामले सामने आए हैं। 6649 लोग डिस्चार्ज हुए और 74 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामले 1,36,702 हैं। कुल 3,74,134 डिस्चार्ज हुए। कोरोना से कुल 3,601 की मौत हुई है। इधर, राजस्थान सरकार ने प्रदेश के 18 से 45 वर्ष आयुवर्ग के सभी लोगों को लगभग 3,000 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च कर निशुल्क कोविड वैक्सीन लगाने का फैसला किया है। रविवार को यह एलान सीएम अशोक गहलोत ने किया है। वहीं, राजस्थान में 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगाई जाएगी। वैक्सीनेशन पर होने वाला सरकार खर्च सरकार वहन करेगी। प्रदेश में तीन करोड़ 75 लाख लोगों का फ्री वैक्सीनेशन होगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया कि इस पर 3000 करोड़ रुपये का खर्च होगा।

उन्होंने कहा कि यह बेहतर होता कि राज्य सरकारों की मांग के अनुसार केंद्र सरकार 18 से 45 साल तक की उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन का खर्च उठाती, जिससे राज्यों का बजट डिस्टर्ब नहीं होता। इससे पहले उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और झारखंड की राज्य सरकारों ने फ्री वैक्सीनेशन की घोषणा की है। गहलोत सरकार ने फ्री वैक्सीनेशन की घोषणा तो कर दी, लेकिन सीरम इंस्टीट्यूट के पास फिलहाल वैक्सीन नहीं है। चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि अधिकारियों ने सीरम इंस्टीट्यृट से वैक्सीन खरीद को लेकर संपर्क किया था, लेकिन वहां से फिलहाल उपलब्धता नहीं होने की बात कही गई। उल्लेखनीय है कि गहलोत कई बार वैक्सीनेशन का खर्च केंद्र सरकार द्वारा उठाए जाने की मांग कर चुके हैं।

इसी बीच, रविवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का अब तक का रिकॉर्ड टूटा। 24 घंटे में 15,809 संक्रमित मिलने के साथ ही 74 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक पांच लाख 14 हजार 437 संक्रमित मिले। वहीं, 3601 की मौत हुई। वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्या एक लाख 36 हजार 702 है। अस्पतालों में उपचार के बाद रविवार को 6649 मरीजों को घर भेज दिया गया। चिकित्सा विभाग के अनुसार, रविवार को सबसे ज्यादा संक्रमित 3145 जयपुर जिले में मिले। जोधपुर में 1411, अलवर में 1324, उदयपुर में 1103, अजमेर में 706, कोटा में 701, पाली में 667, सवाईमाधोपुर में 601, सीकर में 595, भीलवाड़ा में 555, बीकानेर में 514 संक्रमित मिले हैं। शेष 13 जिलों में 80 से लेकर 400 तक पीड़ित मिले हैं। मृतकों में सबसे ज्यादा 13 जयपुर, 12 जोधपुर, आठ उदयपुर, सात कोटा, छह पाली, सीकर, बीकानेर में पांच-पांच, सिरोही में तीन, अजमेर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और झालावाड़ में दो-दो, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, झुंझुंनूं व नागौर में एक-एक की मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *