प्रयास उत्तराखंड (दीपक धीमान ) देहरादून : 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर भाजपा महिला मोर्चा ने लिया 15 हजार पौंधे लगाने का संकल्प*
कोरोना वैश्विक महामारी के इस दौर में जहाँ हर जगह ऑक्सीजन की किल्लत देखने को मिली, इसी के मद्देनजर पर्यावरण को दृष्टिगत रखते हुए भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूरी भूषण ने पूरे प्रदेश में 15 हजार पौंधे रोपण करने हेतु समस्त महिला मोर्चा से निवेदन किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमें सिर्फ पौंधे लगाने तक ही सीमित नहीं रहना है, उनकी पूर्णतः देखभाल भी करनी है।
ऋतु खंडूरी ने कहा कि आज यह आवश्यक है कि विकास की ओर बढ़ते कदम के साथ-साथ हमें पर्यावरण का भी विशेष ध्यान रखना है, जो कि आनी वाली पीढ़ियों के लिए भी वरदान साबित होगी।
पूनम शर्मा
प्प्र् प्रदेश सोशल मीडिया आई टी सैल
प्रभारी महिला मोर्चा उत्तराखंड