चेयरपर्सन श्रीमती शिल्पी अरोरा ने उत्तराखंड कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग की सोशल मीडिया  विधानसभा अध्यक्ष गणों  की सूची जारी की। जानिये

प्रयास उत्तराखंड(  दीपक धीमान )देहरादून  एआईसीसी सोशल मीडिया विभाग अध्यक्ष श्री रोहन गुप्ता एवं पीसीसी अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह की संस्तुति पर उत्तराखंड कांग्रेस सोशल मीडिया चेयरपर्सन श्रीमती शिल्पी अरोरा जी ने उत्तराखंड कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग की सोशल मीडिया  विधानसभा अध्यक्ष गणों  की सूची जारी की।   उन्होंने कहा जैसा कि सर्वविदित है कि वैश्विक महामारी करोना के चलते देशभर में लगभग सभी कार्य ऑनलाइन, जूम मीटिंग, वर्चुअल रैली व्हाट्सएप ट्विटर व अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से किए जा रहे हैं ऐसे समय में राजनीति में सोशल मीडिया विभाग की अतिमहत्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है और इसी कड़ी में कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग ने अबतक प्रदेश में अपनी अग्रणी भूमिका निभाई है और आने वाले वक्त में भी इसी प्रकार सोशल मीडिया के माध्यम से कार्य करते हुए भारतीय जनता पार्टी की नाकामियों को उजागर करता रहेगा और पूर्व में राष्ट्रीय स्तर पर व प्रदेश स्तर कांग्रेस द्वारा किए गए कार्यों को आमजन तक पहुंचाने का कार्य भी करता रहेगा व समय-समय पर प्रदेश स्तर पर होने वाली मीटिंग व ऑनलाइन ट्रेनिंग के जैसे अन्य कार्यक्रम किए जाते रहेंगे

उन्होनें कहा आज के दौर में सोशल मीडिया की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को बहुमत में लाने के लिए पूरा आई0टी0 कांग्रेस जी तोड़ मेहनत कर सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी अहम भूमिका अदा करेगा।
उन्होंने कहा कि आज जब पूरा देष व राज्य वैष्विक महामारी कोरोना से पीडित है ऐसे में राज्य के मुख्यंमंत्री व उनके मंत्रिमण्डलीय सहयोगी पिंजरे में कैद हैं और परेषान जनता की आवाज सुनने वाला कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से लाॅक डाउन के साढे तीन महीनों में जनता ने परेषानियों का सामना किया उसको राज्य की जनता कभी नहीं भुला पायेगी और इस दम्भी सरकार को बाहर करेगी.

सोशल मीडिया विधानसभा अध्यक्ष गणों  की सूची  —

विकासनगर श्री रिंकु कन्नौजिया सहसपुर श्री इन्द्र ंिसह थापा मसूरी श्री रितेष जोशी राजपुर श्री विकास नेगी, धर्मपुर श्री सुभाष धस्माना रायपुर श्री केशव चमोली डोईवाला श्री नितिन पंवार ऋषिकेश श्री संदीप बस्नेत गंगोत्री श्री प्रताप पंवार यमुनोत्री श्री अरविंद चैहान पुरोला श्री सुरेन्द्र कुमार घनसाली श्री शिवेन्द्र रतूड़ी धनोल्टी श्री नंद किशोर नौटीयाल प्रतापनगर श्री मनीष कुकरेती

देवप्रयाग श्री आशीष पंवार नरेन्द्रनगर हिमांशु सजवाण बद्रीनाथ श्री चन्द्र मोहन पंवार कर्णप्रयाग श्री राम दयाल  थराली श्री विनोद सिंह फर्सवाण पौडी श्री शशि भूषण चैबट्टाखाल श्री विमल कोली श्रीनगर श्री भुप्पी असवाल कोटद्वार श्री राजेन्द्र गुसांई यमकेश्वर श्री सोम चंन्द्र डबराल लैन्सडाउन श्री अजय कुमार केदारनाथ श्री वेद प्रकाश रावत रूद्रप्रयाग श्री धीरेन्द्र रावत पिथौरागढ़ श्री प्रकाश पांडेय गंगोलीहाट श्री प्रकाश जोशी डीडीहाट श्री बलवंत चैहान धारचूला श्री रवि पटियाल लोहाघाट श्री विमलेश थापा जागेश्वर श्री राजेन्द्र बिष्ट अल्मोडा श्री दीपेश कांडपाल रानीखेत श्री अमन शेख द्वाराहाट श्री सुमित शाह जसपुर श्री हिमांशु चैहान बाजपुर श्री सुनील पाठक गदरपुर श्री रौबिन हंस किच्छा श्री रितेश चावला सितारगंज श्री नरेश मंडल नानकमत्ता श्री गुरनाम सिंह खटीमा श्री सुभाष गुप्ता काशीपुर श्री दीपक कृष्णवली नैनीताल श्री विनोद ढौंडियाल भीमताल श्री गोपाल सिंह बिष्ट कालाढूंगी श्री भास्कर पलड़िया लालकुंआ श्री काफिल अहमद सलमानी रामनगर श्री रवि ठाकुर हल्द्वानी श्री भास्कर कांडपाल बागेश्वर श्री ललित जोशी कपकोट श्री प्रमोद उपाध्याय हरिद्वार शहर श्री शिव कुमार जोशी रानीपुर श्री सतेन्द्र वर्मा लक्सर श्री सुमित वर्मन ज्वालापुर श्री पंकज ंिसह हरिद्वार ग्रामीण श्री संदीप ग्रेवाल भगवानपुर श्री अक्षय चैधरी झबरेडा एडवोकेट जाॅनी कुमार पिरान कलियर श्री इसरार शरीफ खानपुर श्री बासिद अली मंगलौर श्री नवाज काजमी रूडकी श्री उज्वल पंडित..

(शिल्पी अरोरा)

उत्तराखंड कांग्रेस सोशल मीडिया चेयरपर्सन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *