मुंबई, कोरोना संक्रमण के बीच महाराष्ट्र में लगे लॉकडाउन (Maharashtra Lockdown) को लेकर राज्य सरकार का कहना है कि इसमें सोमवार से छूट दी जा सकती है। ये छूट राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों, पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) और ऑक्सीजन बेड (Oxygen Bed) की उपलब्धता के आधार पर दी जा सकती है। दरअसल राज्य में अनलॉक को लेकर असमंजस की स्थिति है, जिसके बाद अब राज्य सरकार ने ये ऐलान किया है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में लॉकडाउन को पिछले कुछ दिनों से असमंजस की स्थिति बनी हुई है। वीरवार का महाविकास आघाड़ी सरकार में कांग्रेस कोटे से राहत एवं पुनर्वास मंत्री विजय वडेट्टीवार ने अनलॉक को लेकर पत्रकार सम्मेलन में कहा था कि राज्य में लॉकडाउन खत्म करने के लिए पांच स्तरीय रणनीति पर काम कर रही है। राज्य के जिन 18 जिलों में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी रेट पांच फीसद से कम होगी उन्हें लॉकडाउन से मुक्त किया जाएगा। इनमें ठाणे भी शमिल था। लेकिन इसके बाद ही राज्य सरकार की ओर से बयान जारी किया गया, जिसमें कहा गया था कि राज्य में साप्ताहिक पाजिटिविटी दर एवं आक्सीजन बेड की उपलब्धता के आधार पर ही सख्ती में ढील देने को लेकर फैसला किया जाएगा।
देवेंद्र फडणवीस ने कसा तंज
राज्य में अनलॉक को लेकर पूर्व सीएम और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस (Fadanvis On Thackeray) ने भी शुक्रवार को ठाकरे सरकार पर जमकर निशाना साधा था। तंज भरे अंदाज में फडणवीस ने कहा था कि पहले सरकार के एक मंत्री ने अनलॉक की घोषणा कर दी इसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय से सफाई आ गई की ऐसा कुछ नहीं है। फडणवीस ने कहा अनलॉक का मुद्दा हो या कोरोना नियंत्रण समेत कोई और मुद्दा, ,महाविकास अघाड़ी सरकार में आपसी तालमेल की बेहद कमी है। मुझे ऐसा लग रहा है कि इस सरकार में एक सीएम है और कई सुपर सीएम हैं। सीएम कुछ बोले इससे पहले ही सारे सुपर सीएम बोल देते हैं।