प्रदेश सरकार ने जिस तरह से व्यापारियों की लगातार मांग के बावजूद बाजारों को खोलने की छूट नहीं दी है उसके चलते जहां व्यापारी नाराज हैं वही कांग्रेस भी इस मुद्दे पर व्यापारियों के साथ खड़ी नजर आ रही है कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने आज पुतला दहन कर इस फैसले के विरुद्ध कांग्रेस का विरोध जताया उनके अनुसार सरकार ने शराब के ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने और अपने राजस्व के लिए 3 दिन शराब की दुकानें खोलने के निर्देश जारी कर दिए जबकि वहां सबसे ज्यादा कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन होगा लेकिन सरकार उन छोटे मझोले व्यापारियों के बारे में नहीं सोच रही है जो रोज कुआं खोदकर पानी पीने वाली स्थिति में होते हैं उनके अनुसार चाहे फड़ व रेहड़ी लगाने वाले हो या फिर छोटा व्यापारी सभी 2 महीने से खाली हैं ऐसे में उनकी जमा पूंजी भी समाप्त होती जा रही है और सरकार उन्हें दुकानें खोलने के आदेश भी नहीं दे रही है शर्मा के अनुसार इससे इन तमाम व्यापारियों के सामने भुखमरी के हालात बन जाएंगे सरकार को मानवीय दृष्टिकोण से इन तमाम व्यापारियों के बारे में सोचना चाहिए वही लालचंद शर्मा ने साफ तौर पर कहा कि चार धाम यात्रा को भी खोला जाना चाहिए जब दिल्ली और उत्तर प्रदेश जैसे राज्य जहां पर कोरोना कीप भयंकर महामारी फैली हुई थी वहां सरकारों ने छूट दी है बाजारों में काम करने की तो फिर उत्तराखंड सरकार को क्यों परेशानी हो रही है व्यापारियों को राहत देने में।।