देहरादून दिनांक 10 जून 2021 (जि.सू.का), जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत मास्क एवं सामजिक दूरी का कड़ाई से पालन करवाने, मुख्य चिकित्साधिकारी एवं समस्त एमओआईसी को टीकाकरण में तेजी लाने एवं सैम्पलिंग बढाने के साथ ही नियुक्त सभी नोडल अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि देखा जा रहा है सार्वजनिक स्थानों, सब्जी मण्डी, दुकानों पर लोग मास्क एवं सामाजिक दूरी के मानकों का पालन नहीं कर रहें, जो कि कोविड संक्रमण के दृष्टिगत गम्भीर है। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में मानकों का कड़ाई से पालन करवाए, इसके लिए बाजारों, माल्स, सब्जी मण्डी आदि स्थानों पर निरीक्षण करें तथा पुलिस के समन्वय से बाजारों में मास्क एवं समाजिक दूरी का पालन करवाते हुए मानकों का उल्लंघन करने वालों का चालान करते हुए उनके विरूद्ध निर्धारित मानकों के अनुरूप सख्त कार्यवाही की जाए।
जिलाधिकारी ने विकासनगर में 45 वर्ष अधिक उम्र के व्यक्तियों का कम टीकाकरण होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए चिकित्साधिकारी विकासनगर को टीकाकरण का प्लान तैयार करते हुए उप जिलाधिकारी विकासनगर एवं बीडीओ से समन्वय करते हुए जनप्रतिनिधियों, क्षेत्रीय प्रतिष्ठित व्यक्तियों से वार्ता करते हुए 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का टीकाकरण पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त एमओआईसी को विकासखण्डवार कितने लोगों का टीकाकरण हो गया है उसका विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए साथ ही यह भी कहा कि जिन स्थानों पर 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का 90 प्रतिशत् टीकाकरण नहीं हुआ है उन स्थानों 18-44 का टीकाकरण शुरू करने से पहले 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का टीकाकरण पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने खाद्य आपूर्ति, सीबीआई, एयरपोर्ट, भारतीय खाद्य निगम तथा सिविल डिफेंस के माध्यम से ड्यटी पर लगाए गए कार्मिकों का टीकाकरण प्राथमिकता से शुरू कराएं साथ ही परिवहन निगम, जल संस्थान, एलपीजी, सीएजी, बाल विकास विभागों के कार्मिकों का टीकाकरण करवाए जाने की योजना बनाएं।
उन्होंने जिला सर्विलांस अधिकारी को निर्देश दिए कि भीड़-भाड़ वाले इलाकों, सब्जी मण्डी, बाजारों के साथ ही बस स्टैण्ड, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, सीमावर्ती चैकपोस्टों पर सैम्पलिंग में तेजी लाने हेतु अधिकाधिक टीमें तैनात की जाए। उहोंने जिला डेंगू/मलेरिया अधिकारी को निर्देशित किया कि वे डेंगू संक्रमण से बचाव हेतु नगर निगम एवं स्थानीय निकायों से समन्वय करते हुए सर्विलासं,फाॅगिंग, कीटनाशक दवा सोडियम हाईपोक्लोराईट आदि का छिड़काव करते हुए इस हेतु लोगों को जागरूक कर लार्वा हटाने की भी कार्यवाही करें।
तहसील चकराता क्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम मटियावाला, मेहरावना, त्यूनी क्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम ट्यूटाड, ग्राम चैसाल, ग्राम रायगी, ग्राम रोडिया, तहसील डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत वार्ड न0-10 कैलाशकुंज गली न0-07 भानियावाला एवं तहसील विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित वार्ड न0-10 ग्राम मेदनीपुर बद्रीपुर (मजरा झाड़ोवाला) में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के फलस्वरूप उक्त क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया था। उक्त क्षेत्रों में 14 दिनों तक एक्टिव सर्विलांस किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी की संस्तुति पर उक्त क्षेत्रों को कन्टेंमेंट जोन क्षेत्र से मुक्त किया गया है।
जिलाधिकारी डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 94 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 110003 हो गयी है, जिनमें कुल 105633 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 392 व्यक्ति उपचाररत हैं। आज जांच हेतु कुल 3943 सैम्पल भेजे गए। जनपद में जिला प्रशासन द्वारा 36 एवं एसडीआरएफ द्वारा 18 तथा विभिन्न विकासखण्डों में 33 होम आयशोलेशन किट का वितरण किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा आज 67047 व्यक्तियों का सर्विलांस किया गया जिनमें 06 व्यक्तियों में कोविड संक्रमण के लक्षण पाए गए। आपदा कन्ट्रोलरूम में होमआयशोलेशन में रह रहे व्यक्तियों एवं वृद्धजनों की सहायता हेतु स्थापित हेल्पलाईन पर आज कोई काॅल प्राप्त नही हुई। इसी प्रकार आज कोविड कन्ट्रोलरूम से होमआयशोलेशन में रह रहे 71 व्यक्तियों से सम्पर्क कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। आज नगर क्षेत्र में कुल 1.51 लाख तथा अब तक कुल 23.23 लाख आईवरमैक्टिन दवा का वितरण बीएलओ के माध्यम से किया गया।।