देहरादून-: उत्तराखंड में फिर 22 जून से 29 जून तक छूट के साथ कोविड कर्फ्यू को बढ़ाया गया है। अब सप्ताह में पांच दिन खुली रहेंगी दुकानें, जबकि वीकेंड पर पूर्ण रूप से बंदी रहेगी।
सरकारी और प्राइवेट दफ़्तर को 50% कर्मचारियों की उपस्थिति में खोलने का निर्णय लिया गया, इसके अलावा होटल,रेस्टोरेंट और बार को भी 50% कैपसिटी के साथ खोलने का निर्णय लिया गया है।
वहीं सरकार ने स्थानीय जिलों के लिए 1 जुलाई से चारधाम यात्रा को खोलने का निर्णय लिया है। जिसमें कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट के साथ ही श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर सकेंगे। जबकि राज्य के श्रद्धालुओं के लिए 11 जुलाई से खोली जाएगी यात्रा
इसके अलावा राज्य में प्रवेश के लिए अथवा मैदान से पहाड़ पर जाने के लिये RT-PCR या एंटीजन या रेपिड टेस्ट जरूरी होगा।