नैनीताल, दूसरे प्रदेश से आने वालों को फिलहाल उत्तराखंड सरकार ने कोई राहत नहीं दी है। पूर्व की भांति अब भी बॉर्डर पर आरटीपीसीआर, एंटीजन और ट्रूनेट की निगेटिव रिपोर्ट दिखाने पर ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। जांच रिपोर्ट 72 घंटे के अंदर की होनी चाहिए।
दूसरे प्रदेश से आने वाले पर्यटकों को उम्मीद थी कि पहली जुलाई से उत्तराखंड में प्रवेश के लिए राहत मिल सकती है। लेकिन सरकार अभी नरमी के मूड में नहीं है। बता दें कि सरकार कोरोना के डेल्टा वेरियंट को लेकर गंभीर है। कुछ राज्यों ने इस वैरिएंट को देखते हुए सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि उत्तराखंड सरकार भी इस वैरिएंट को लेकर गंभीर है। लिहाजा कोविड कर्फ्यू को एक सप्ताह के लिए बढ़ाया जा सकता है।
उत्तराखंड में अब सभी बाजारों को सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक खोले जाने की अनुमति मिल सकती है। इसके बाद कोविड कर्फ्यू लागू हो जाएगा। जबकि होटल और रेस्टोरेंट 50 फीसद क्षमता के साथ रात दस बजे तक खुले रह सकते हैं। अभी तक बाजार शाम पांच बजे तक ही खोलने की अनुमति है। संक्रमण में गिरावट आने पर व्यापारी बाजार खोलने के समय में बढोतरी के लिए लगातार दबाव बना रहे हैं। नैनीताल और मसूरी में बाजार शनिवार और रविवार को भी खुले रहेंगे।
50 फीसद क्षमता के साथ खुलेंगे कोचिंग और जिम
कोरोना संक्रमण की दर कम होने के बाद उत्तराखंड सरकार ने धीरे-धीरे सभी सेक्टर को छूट दे रही है। अब 50 फीसद क्षमता के साथ कोचिंग और जिम खोलने की तैयारी है। कोरोना संक्रमण की वजह से बीते 18 अप्रैल से बंद संस्थान अब शर्तों के साथ खोले जाएंगे। बाजार खोलेने के बावजूद कोंचिग और जिम संचालकों की नाराजगी बढ़ती जा रही थी।