बड़ी खबर : देहरादून पटेल नगर में होण्डा मोटरसाईकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने अपने प्रीमियम बिग बाईक बिज़नेस वर्टिकल-होण्डा बिगविंग शोरूम की शुरुआत की है । खबर पढ़ें

प्रयास उत्तराखंड ( दीपक धीमान) : देहरादून में होण्डा मोटरसाईकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने देहरादून में अपने प्रीमियम बिग बाईक बिज़नेस वर्टिकल-होण्डा बिगविंग शोरूम की शुरुआत की है। ये शोरूम देहरादून, पटेलनगर में खुला है।

बिगविंग के उद्घाटन के मौके पर होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड के डायरेक्टर-सेल्स एण्ड मार्केटिंग यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा, कि ‘हम अपने उपभोक्ताओं को सही मायनों में बेजोड़ अनुभव प्रदान करने के लिए होण्डा बिगविंग (होण्डा के एक्सक्लूसिव प्रीमियम मोटरसाईकल नेटवर्क) का विस्तार कर रहे हैं। यदविंदर गुलेरिया के मुताबिक इस नए प्रीमियम आउटलेट माध्यम से होण्डा की रोचक मोटरसाइकलों को देहरादून के ऐसे उपभोक्ताओं के करीब लाने की कोशिश है जिन्हें प्रीमियम मोटरसाइकलों की मिड-साइज़ रेंज के साथ लाभान्वित करना चाहते हैं।‘

होण्डा ने वित्तीय वर्ष 20 के अंत में गुरूग्राम में पहले शोरूम से शुरूआत करने के बाद सिल्वर विंग का विस्तार करते हुए बिग विंग टॉपलाईन (300 सीसी से 1800 सीसी की सम्पूर्ण प्रीमियम मोटरसाइकल रेंज के लिए) और बिगविंग (एक्सक्लूसिव रूप से मिड-साइज़ मोटरसाइकल सेगमेन्ट के लिए) रीटेल फॉर्मेट्स में बिग विंग डीलर शिप्स की संख्या को तकरीबन 50 तक विस्तारित कर लिया है।

मिलेगा प्रीमियम अनुभव
ब्लैक और व्हाईट मोनोक्रोमेटिक थीम के साथ बिंग विंग में वाहनों की सम्पूर्ण रेंज को डिस्प्ले किया जाएगा। प्रोडक्ट या एक्सेसरीज़ के बारे में हर सवाल की जानकारी बिग विंग में मौजूद प्रशिक्षित पेशेवरों के द्वारा दी जाएगी। वेबसाईट पर ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है। कंपनी का दावा है कि उपभोक्ता बड़ी आसानी से बुकिंग का त्वरित, सहज एवं पारदर्शी अनुभव पा सकते हैं । उपभोक्ताओं से रियल टाईम में फीड बैक लेने के लिए होण्डा बिगविंग सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी एक्टिव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *