दोपहर 12 बजे तक स्कूलों को खोलने का फैसला
प्रयास उत्तराखंड (दीपक धीमान) देहरादून: | उत्तराखंड सचिवालय में कैबिनेट की बैठक में सीएम धामी की अध्यक्षता में हुई जिनमे 11 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। जिसमें स्कूलों को खोलने के साथ ही कई बड़े फैसले लिए गए है। बता दें कि कैबिनेट ने शिक्षण संस्थानों को 1 अगस्त से कक्षा 6 से कक्षा 12 तक खोले जाने का फैसला लिया है। एक अगस्त को रविवार है इसलिए 2 अगस्त से स्कूल की शुरुआत होगी | कैबिनेट ने शिक्षण संस्थानों को 1 अगस्त से सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक स्कूलों को खोले जाने का फैसला लिया है। इसके साथ ही 23 से 27 अगस्त तक विधानसभा सत्र होगा।