राज्य निर्माण की मूल धारणा के अनुकूल हो प्रदेश का विकास : विपुल नौटियाल ।
प्रयास उत्तराखंड( दीपक धीमान ) देे देहरादून : उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद की बैठक में राज्य आंदोलनकारी एवम अधिवक्ता विपुल नौटियाल को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया ।
इस अवसर पर नव निर्वाचित अध्यक्ष ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य निर्माण को लेकर एक जज्बा था जिसे पाने के लिए हमारी महिलाओ यहां के युवाओं ने लम्बे समय तक आंदोलन किए लाठी डंडे खाए और अपनी जाने तक गवानी पड़ी । उन्होंने कहा कि राज्य निर्माण के दौरान शहीद हुए हमारे भाई बहन जिनका सपना था राज्य में रोजगार के साधन पैदा होंगे यहां के युवाओं को रोजगार को भटकना नहीं पड़ेगा ।शिक्षा का स्तर सुधरेगा । पहाड़ों से पलायन रुकेगा लेकिन पिछले इक्कीस वर्षों में पहाड़ का भविष्य हाशिए पर है । राज्य निर्माण की मूलधारना की अनदेखी की गई । आज हमारे सामने राज्य को संवारने की चुनौती है जिसके लिए एक और आंदोलन की आवश्यकता है ।
राज्य लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य संजय शर्मा ने कहा कि राज्य के विकास को ईमानदार पहल होनी चाहिए मैने अपने कार्यकाल में प्रदेश के युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने की पहल की जिसमे राज्य का कोटा निर्धारित किया गया जिससे राज्य के निवासियों को अधिक फायदा मिल सके ।
इस अवसर पर महेश जोशी ने कहा कि राज्य निर्माण की मूलधारना के अनुकूल प्रदेश की नीतियां बननी चाहिए । आज राज्य युवावस्था में प्रवेश कर गया है जिसकी बेहतर परवरिश से इसको समृद्ध एवम खुशहाल बनाया जा सकता है जिसमे हम सभी की भूमिका महत्वपूर्ण है । देवभूमि की संस्कृति के हिसाब से पहाड़ का विकास होना चाहिए एवम मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति होनी चाहिए ।
शहीद स्मारक कचहरी परिसर उत्तराखण्ड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद के तत्वाधान में उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में शहीदों को नमन करते हुए वरिष्ठ राज्य निर्माण आंदोलनकारी नवनीत गुसाईं द्वारा प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया जिसमें एडवोकेट एवं वरिष्ठ उत्तराखण्ड राज्य निर्माण आंदोलनकारी विपुल नौटियाल को उत्तराखण्ड आंदोलनकारियों की सर्वसम्मति से उत्तराखण्ड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद का केंद्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता एवं वरिष्ठ राज्य निर्माण आंदोलनकारी एम एस रावत ने की इस मौके पर नवनियुक्त केंद्रीय अध्यक्ष श्री विपुल नौटियाल ने जल्द ही प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार करने का भरोसा दिया। कार्यक्रम में सुरेश कुमार जिला अध्यक्ष उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद, गणेश डंगवाल एडवोकेट संजय शर्मा पूर्व सदस्य लोक सेवा आयोग उत्तराखंड,महेश जोशी,राजेश शर्मा,शोभा राम,पीयूष गौड़,प्रमिला रावत , विनोद असवाल अमित परमार विजय कुमार धर्मेंद्र टीटू प्रभात डंड्रियाल आदि उपस्थित रहे।