लखनऊ, देश की आजादी के अंदोलन में लखनऊ के काकोरी रेलवे स्टेशन की भी बड़ी भूमिका रही है। प्रदेश में काकोरी की क्रांतिकारी घटना की वर्षगांठ पर लखनऊ के काकोरी शहीद स्मारक पर सोमवार को बड़ा आयोजन किया गया है।
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को काकोरी शहीद स्मारक पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। स्मारक स्थल पर देश के स्वतंत्रता संग्राम में बलिदानी शहीदों के स्वजन को सम्मानित किया जाएगा। यहां पर स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित चित्र प्रदर्शनी, म्यूरल प्रदर्शनी व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित होगी। ‘काकोरी ट्रेन एक्शन’ थीम पर वृत्तचित्र के प्रदर्शन, अभिलेख प्रदर्शनी व पुस्तिका के विमोचन सहित अन्य कार्यक्रम भी होंगे।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ काकोरी शहीद स्मारक स्थल पर कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, डॉ. महेंद्र सिंह, आशुतोष टंडन ‘गोपाल जी, भाजपा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह तथा विधायक जय देवी भी हैं।
लखनऊ की मैंगो बेल्ट के रूप में विख्यात काकोरी क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के समीप निर्मित के काकोरी के शहीद स्मारक इस आयोजन में शहीदों की वीर गाथा ओपन थियेटर में दिखाई जाएगी। यहां पर शहीदों की याद में प्रभात फेरी भी निकाली जाएगी।