अब स्वाथ्य सेवा देते हुए नजर आएंगे पत्रकार राकेश भाटी। जानिए

अब स्वाथ्य सेवा देते हुए नजर आएंगे पत्रकार राकेश भाटी

पहले पत्रकारिता में अपनी अलग छाप छोड़ने के बाद । अब स्वास्थ्य सेवा में भी दिखाएंगे अपना जौहर । चेयरमैन भाटी ने माता मंदिर रोड स्थित एम आई हॉस्पिटल का शुभारंभ किया । चेयरमैन राकेश ने बताया कि हॉस्पिटल में आज के आधुनिक तकनीकी के अनुसार बनाया गया है । हॉस्पिटल में 24×7 इमरजेंसी सेवा जैसे आई सी यू, वैटिलेटर, एन आई सी यू,ऑपरेशन थिएटर, पैथोलॉजी,रेडियोलॉजी व एंबुलेंस से सहित सभी प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध है । राकेश भाटी ने बताया की हॉस्पिटल का संचालन आम लोगों की परेशानियों को देखते हुए किया गया है । कारण मध्यम व गरीब लोगों का निजी अस्पतालों में इलाज कराना आसान नहीं हैं । और सरकारी अस्पतालों में न तो सही उपचार हो पाता है । और न ही अच्छी सुविधाएं । लेकिन एम आई हॉस्पिटल में समाज के हर वर्ग के लोगों का किफायती वा बेहत्तर सुविधा मिल सकेगी । यही एम आई हॉस्पिटल का उद्देश्य है, न कि हॉस्पिटल से व्यवसाय करना । उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार तीसरी लहर को लेकर लगातार सतर्क नजर आ रही है । और आगामी उस कोरोना लहर को रोक थाम करने की दृष्टिकोण से । एम आई हॉस्पिटल का संचालन सुनिश्चित किया गया है । इस उद्दघाटन समारोह के अवसर भाजपा के रायपुर विधायक उमेश शर्मा काउ भी उपस्थित हुए । उमेश शर्मा विधायक ने बताया कि जिस तरीके से कोरोना काल में हॉस्पिटलों में बेड की व्यवस्था चरमरा गई थी । लेकिन अब एक हॉस्पिटल मेरी विधानसभा में और खुल गया है । जिससे मुझे पूरा विश्वास है । कि आने वाले समय में ऐसी कोई दिक्कत मेरी विधानसभा में नहीं आएगी । भाटी ने बताया कि एंबुलेंस के नाम पर लोगों को लूटने का काम किया जाता है । लेकिन एम आई हॉस्पिटल अब एमबुलेंस व हॉस्पिटलों की मिली भगत एवम व्याप्त लूट खसूट को जड़ से समाप्त कर इस प्रथा को तोड़ने के उद्देश्य से ही । इस हॉस्पिटल का निर्माण किया गया है ।

साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरीके से तीसरी लहर की भी आशंका जताई जा रही है । उसको लेकर भी उन्होंने अपने अस्पताल में काफी तैयारियां की हैं आइसोलेशन बेड भी लगाए गए हैं । तो वही ऑक्सीजन का भी प्रबंध किया गया है । और यदि आने वाले समय में ऐसी कोई दिक्कत आती है । तो वह अपने अस्पताल में 50 बेड की संख्या हॉस्पिटल में उपलब्ध हैं । और आवश्यकता पड़ने पर और अधिक आई सी यू बेड भी बढ़ाए जाएंगे ।

बाइट
उमेश शर्मा काउ
विधायक,रायपुर विधानसभा । बाइट
राकेश भाटी
चेयरमैन, एम आई , हॉस्पिटल देहरादून ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *