उत्तराखंड में 24 धंटे बहुत भारी बारिश की चेतावनी।जानिए

राज्य के कुमाऊं व गढ़वाल क्षेत्रों में मैदान से लेकर पहाड़ तक फिर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम का मिजाज बदल गया है। मौसम विज्ञानियों ने अगले 24 घंटे के भीतर कुमाऊं के कई इलाकों में भारी से लेकर बहुत भारी बारिश की आशंका जताते हुए नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर जैसे जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इन तीनों जिलों में तेज हवाओं के तेज बारिश की पूरी संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एवं वरिष्ठ मौसम विज्ञानी विक्रम सिंह के मुताबिक अगले 24 घंटे मौसम के लिहाज से बेहद संवेदनशील है। इन इलाकों में ओलावृष्टि के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है।मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, नैनीताल में 4.5 इंच, मुक्तेश्वर में चार इंच, मसूरी में 1.6 इंच बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, वैसे तो पहाड़ से मैदान तक लेकर सभी जगहों पर बारिश हुई है। लेकिन नैनीताल के भीमताल, गंगोली में 40- 40 मिलीमीटर तो चंपावत, काशीपुर, गरुड़, थराली, थल, धारचूला, गंगोलीहाट जैसे इलाकों में 30 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। राजधानी दून में 11 मिलीमीटर बारिश हुई है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया है कि आपदा के लिहाज से अगले 24 घंटे सावधान रहने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *