रायपुर में आयोजित जनसभा में त्रिलोक सिंह सजवान ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ कांग्रेस में घर वापसी की। जानिए

प्रयास उत्तराखंड (दीपक धीमान) देहरादून:  कांग्रेस शासनकाल में सिडकुल आई टी पार्क एवम क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण हुआ – बिष्ट ।
त्रिलोक सजवान की हुई घर वापसी । देहरादून : रायपुर में आयोजित जनसभा में त्रिलोक सिंह सजवान ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ कांग्रेस में घर वापसी की । उनके साथ भाजपा नेता प्रमोद नौटियाल भी कांग्रेस में शामिल हुए ।इस अवसर पर त्रिलोक सिंह सजवान ने कहा कि कांग्रेस ही सही मायने में प्रदेश का विकास कर सकती है । रायपुर विधान सभा में जहां एक तरफ स्वच्छ छवि के अनुभवी ईमानदार कांग्रेस के प्रत्याशी हीरा सिंह बिष्ट hen वही दूसरी तरफ धन बल बाहुबल और हर तरह के हथकंडे अपनाने वाले भाजपा के खाऊ और बिकाऊ प्रत्याशी है ।उनके कार्यकाल में क्षेत्र का विकास बुरी तरह प्रभावित हुआ । प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व काबिना मंत्री शूरवीर सिंह सजवान एवम महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने फूल मालाओं से त्रिलोक सजवान का कांग्रेस में स्वागत किया । इस अवसर पर रायपुर से कांग्रेस प्रत्याशी हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि सरकार में रहते हुए हमने युवाओं को नवोदय विद्यालय सिडकुल एवम आई टी पार्क के माध्यम से रोजगार दिया एवम स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना की । आज भाजपा सरकार हमारे शहर की शान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री,आई आर डी ई जैसे प्रतिष्ठानों जिनमे यहां के युवाओं को रोजगार मिलता था उन्हें बंद करने निजीकरण करने पर तुली है ।
कार्यक्रम के आयोजक समाजसेवी सुभाष शर्मा ने कहा कि अब समय आ गया है कि जनता को फैसला लेना है जिससे प्रदेश को सही नेतृत्व मिल सके । इस अवसर पर सोसल मीडिया अध्यक्ष शिल्पी अरोरा,महेंद्र नेगी,महेश जोशी,प्रवीन पुरोहित,प्रकाश पुरोहित,विनीत डोभाल,मंजू डोभाल,,अनिल क्षेत्री,पूनम कंडारी,राकेश भट्ट,रोबिन पंवार,गुलशेर मियां, प्रतिमा शर्मा आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *