देहरादून शासन की ओर से सस्ते गल्ले की दुकानों में राशन वितरण बायोमैट्रिक सिस्टम से करने के निर्देश दिए गए उसके बाद भी जिले के अधिकतर दुकानों में अभी तक मैनुअल राशन का वितरण किया जा रहा है शिकायत के बाद जिला पूर्ति विभाग के राशन विक्रेताओं को बायोमेट्रिक मशीन से राशन के निर्देश देते हुए ऐसा न करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है राशन वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए विगत 2 साल पहले से राशन वितरण को ऑनलाइन कर दिया गया था
पहले बायोमेट्रिक तरीके से राशन का वितरण किया जा रहा था लेकिन कोरोना काल में संक्रमण बढ़ने के डर से बायोमेट्रिक सिस्टम पर रोक लगा दी थी लेकिन अब फिर से शासन की ओर से सभी जिला पूर्ति अधिकारियों को अपने जिले में बायोमेट्रिक सिस्टम के माध्यम से राशन का वितरण करने के निर्देश हैं शासन के निर्देश के बाद भी जिले में अधिकतर दुकानों में राशन का वितरण मैन्युअली किया जा रहा है जिलापूर्ति कार्यलय को लगातार शिकायत मिल रही है इसके बाद जिला पूर्ति विभाग ने निर्देश दिए हैं कि बायोमेट्रिक सिस्टम से राशन वितरण करें, ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।।