*आलोक पुरोहित भारत सरकार के MSME पीसी के उप निदेशक के पद पर नियुक्त किये गये*
प्रयास उत्तराखंड न्यूज देहरादून/दिल्ली, आलोक पुरोहित जी apnext कंपनी के चेयरमैन है। इस वक्त E- Vehicle industry के क्षेत्र में हमारे देश में एक बहुत बड़ी क्रांति ला दिये हैं और सामाजिक कार्यक्रम में इनकी रूचि शुरुआती दौर से हमेशा ही रही है। जैसे वृक्षारोपण, स्वास्थ्य शिविर, वृद्धाश्रम एवं शिक्षा के क्षेत्रों में हमेशा बढ़-चढ़कर कार्य किया है। आलोक पुरोहित जी की निष्ठा और कार्यशैली को देखते हुए उन्हें भारत सरकार के MSME प्रमोशन काउंसिल का उप निदेशक नियुक्त किया गया है। इस उम्मीद के साथ की सूक्ष्म लघु मध्यम उद्योग में अत्यधिक लोगों को जोड़कर उन्हें लाभ दिलाने का कार्य करेंगे एवं देश के नाम को एवं पूरे औद्योगिक क्षेत्र को अपनी प्रतिभा एवं कार्यशैली से गौरवान्वित करेंगे । जब हमारे संवाददाता ने आलोक पुरोहित जी से बात की और पूछा कि आप अपने आप को इस में कहां पर देखते हैं और आपकी कार्यशैली क्या रहेगी। तो उन्होंने बताया कि मैं माननीय प्रधानमंत्री जी के सपनों को साकार करने के लिए निरंतर दिन या रात की परवाह किए बिना कार्य करता रहूंगा और भारतवर्ष में सूक्ष्म लघु मध्यम उद्योग के अंदर अत्यधिक रजिस्ट्रेशन करवा कर उन्हें इससे मिलने वाली सुविधाओं को जन जन तक पहुंचाने का प्रयास करूँगा सभी व्यवसायिक लोगों को यह दिलवा कर और मैं इसमें एक नई क्रांति लाने की पूरी चेष्टा करूंगा और माननीय प्रधानमंत्री जी के मेक इन इंडिया के सपनों को साकार करने में कंधे से कंधा मिलाकर मैं निरंतर यह कार्य करता रहूंगा