प्रयास उत्तराखंड न्यूज (दीपक धीमान) देहरादून: 30 प्लस एवम 50 प्लस 6 ए साइज मास्टर्स फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन
40 प्लस में 8 टीमों ने प्रतिभाग किया जबकि 50 प्लस में कुल 3 टीमों ने टूर्नामेंट में प्रतिभाग किया टूर्नामनेट में 150 मास्टर्स खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया इसमें से कई अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी एवं अधिकतर राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया इस अवसर पर आयोजन के मुख्य अतिथि सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विपिन एवं लोक सेवा चयन आयोग के सचिव श्री संतोष बडोनी ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया
50 प्लस चेम्पियन टीम दून डायमंड शिवालिक एफ सी
40 प्लस चेम्पियन टीम महेंद्रा बॉयज
टूर्नामेंट का पहला मैच 40 प्लस का उद्घाटन मैच यू के मास्टर्स चमोली बनाम यू के मास्टर्स पौड़ी के मध्य खेला गया जिसमें दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर मैच को 1-1 से बराबरी पर रखा यूके मास्टर्स चमोली की ओर से अपनी टीम के लिए एकमात्र गोल रुद्र बहादुर छेत्री ने किया जबकि यूके मास्टर देहरादून की ओर से अपनी टीम के लिए एकमात्र गोल मुकेश नेगी द्वारा किया गया 40 प्लस का पहला सेमीफाइनल मैच महेंद्रा बॉयज एवं यू के मास्टर्स के बीच खेला गया दोनों टीमें निर्धारित समय तक 1-1 से बराबरी पर समाप्त किया ऋषिकेश के लिए अमित ने गोल किया महेंद्रा बॉयज के लिए कृष्णा गुरुंग ने अपनी टीम के लिए गोल किया परिणाम के लिए पेनाल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया महेंद्रा बॉयज के लिए पंकज खत्री वारिस एवं सुरेश प्रधान ने गोल किए जबकि ऋषिकेश की ओर से सत्येंद्र सिंह एवं आशीष गोल कर पाए इस प्रकार महिंद्रा बॉयस ने पहला सेमीफाइनल मैच 3- 2 से जीत कर फाइनल में प्रवेश किया 40 प्लस का दूसरा सेमीफाइनल में पवेलियन एफ सी एवं यूके मास्टर्स पौड़ी के बीच खेला गया जिसमें पवेलियन एफ सी ने यूके मास्टर्स पौड़ी को 3-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया 50 प्लस के मैच में पहला मैच दून डायमंड शिवालिक एफ सी एवम यूके मास्टर देहरादून के बीच खेला गया जिसमें दोनों टीमें 0-0 की बराबरी पर रहकर 1-1 अंक अपनी टीम के लिए अर्जित किये 50 प्लस का दूसरा लीग मैच यूके मास्टर पौड़ी एवम यू के मास्टर देहरादून के बीच खेला गया जिसमें यूके मास्टर्स पौड़ी ने यूके मास्टर्स देहरादून को 1-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया इसका अंतिम लीग मैच दून डायमंड शिवालिक एवम यू के मास्टर्स पौड़ी के मध्य खेला गया दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया इस प्रकार अंकों के आधार पर यू के मास्टर्स पौड़ी एवम दून डायमंड शिवालिक ने फाइनल में प्रवेश किया आकर्षक फाइनल मैच में शिवालिक एवं पौड़ी ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया दोनों टीमों के निर्धारित समय में बराबरी पर रहने के बाद मैच के निर्णय के लिए पेनाल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया शूटआउट में भी दोनों टीमें 1-1 से बराबर रही जिसके बाद सडेन डेथ का सहारा लिया गया सडेन डेथ में दून डायमंड शिवालिक ने बाजिमार मारकर चैंपियनशिप प्राप्त की आयोजन समिति की ओर से बताया गया दून डायमंड लगातार 4 सालों से 50 प्लस में चैंपियनशिप जीतने में सफल रही है इसके साथ ही 40 प्लस का फाइनल मैच भी काफी रोमांचक रहा निर्धारित समय तक पवेलियन एफ सी एवं महिंद्रा बॉयज की टीम गोल करने में नाकाम रही इस प्रकार मैच समाप्ति तक दोनों टीमों का स्कोर 0-0 जिस प्रकार मैच के परिणाम के लिए पेनाल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया पेनाल्टी शूटआउट में महिंद्रा बॉयज ने एक बार फिर से बाजी मार कर चैंपियनशिप प्राप्त की इस आयोजन के अवसर पर हमारे उत्तराखंड की होनहार खिलाड़ी कुमारी अंजना थापा एवं भारतीय अंडर 20 महिला टीम की खिलाड़ी को उत्तराखंड मास्टर्स एसोसिएशन की ओर से 11000 की नगद राशि के साथ ही स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया
अंडर 20 महिला भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी कु अंजना थापा को 11000 रुपये का चेक भेंट करते हुवे उत्तराखंड मास्टर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन बलूनी जीएवं संरक्षक संतोष बडोनी जी
इसके साथ ही उत्तराखंड मास्टर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन बलूनी ने कहा इस प्रकार की प्रतिभाओं को एसोसिएशन की ओर से हरसंभव सहयोग किया जाएगा जिससे कि हमारे प्रदेश के खिलाड़ी देश भर में अपना नाम रोशन कर सकें समापन के अवसर पर सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन बलुनी ,लोक सेवा आयोग के सचिव श्री संतोष बडोनी,एम एस एफ एस इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय बहुगुणा डारेक्टर कु कमल जयसवाल उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र प्रसाद चौधरी विनेश राणा दिनेश जैन होटल व्यवसाई,सुनील कुमार गुरुंग,महिपाल सिंह ,जीवन सिंह वीरेंद्र पंवार,अमित रावल,सतीश कुलाश्री सुनील जैन एवं आयोजन समिति के सचिव श्री के भी गुरु आदि लोग उपस्थित रहे
निर्णायक मंडल इस प्रकार रहा
एस डी एस रावत,पुस्कार गुसाईं,जीवन सिंह बिष्ठ,सतीश कुला श्री, अशोक वाही,एस पी जोशी,सुनील गुरुंग,आदि रहे जबकि पूरे कार्यक्रम का संचालन नरेश सिंह नयाल एवं वीरेंद्र पंवार द्वारा किया गया।