प्रवक्ता संजय भट्ट, सीएम चेहरा कर्नल कोठियाल के बाद प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने भी छोड़ी AAP पार्टी
आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड में पतझड़ जारी
लगातार आप पार्टी छोड़ रहे आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता
आप के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने दिया अपने पद से इस्तीफा।
केजरीवाल को लिखा इस्तीफा, सोशल मीडिया पर डाला।
प्रदेश कार्यकारणी के साथ कार्य करने को बताया असहज।
पार्टी के सभी पदों ओर प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा।
देहरादून। आम आदमी पार्टी में कुछ भी अच्छा नहीं है। चुनाव से पहले आप पार्टी के उत्तराखण्ड प्रदेश प्रवक्ता संजय भट्ट ने पार्टी को छोड़ दिया, हालांकि भट्ट ने कोई दूसरी पार्टी का दामन नहीं थमा है।
जबकि उत्तराखण्ड चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा रहे कर्नल अजय कोठियाल ने भी आप पार्टी को टाटा कर, बीजेपी का दामन थाम लिया।
वहीं अब आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड के नए प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने भी दिया इस्तीफा दे दिया है।
अभी करीब 1 महिना पहले ही बाली को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था। दीपक बाली ने अध्यक्ष पद के साथ-साथ पार्टी भी छोड़ दी है और सभी पदों से त्यागपत्र दे दिया है।