कुरूक्षेत्र में पंडित जी फॉउन्डेशन नामक संस्था ने MSME PROMOTION COUNCIL OF INDIA के सीएमडी आलोक पुरोहित को मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। जानिए

*कुरूक्षेत्र में पंडित जी फॉउन्डेशन नामक संस्था ने MSME PROMOTION COUNCIL OF INDIA के सीएमडी आलोक पुरोहित को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया*

( प्रयास उत्तराखंड न्यूज देहरादून / कुरुक्षेत्र : दिनांक 12 जून 2022 ) पंडित जी फॉउन्डेशन स्वावलंबी संस्था ने धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के संधू पेलेस में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसमें धार्मिक क्षेत्र , सामाजिक क्षेत्र और राजनैतिक क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने समाज में एक नई जागृति लाने के उद्देश्य से सनातन धर्म के प्रचार प्रसार हेतु एवमं समाज को एक नई दिशा देने हेतु एकजुट हुये ! इस आयोजन में मुख्यातिथि के तौर पर भारत सरकार के नवनियुक्त *MSME Promotion Council के chief managing director आदरणीय आलोक पुरोहित * और विशिष्ट अतिथि के तौर पर भारत सरकार के क्वालिटी कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडियां के केंद्रीय कमेटी सदस्य आदरणीय सतपाल सिंह धनखड़ी  ने शिरकत क़ी

 

! इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप कौशिक ने आदरणीय *आलोक पुरोहित  को MSME का CMD* बनाए जाने पर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व सहित माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जे पी नड्डा का मंच से पुरी संस्था क़ी ओर से धन्यवाद किया और दोनों अतिथियों का नागरिक अभिनंदन कर उन्हें मंच से स्वागत करते हुए पुष्प गुच्छ और माल्यार्पण करते हुए सम्मानित करके बधाई दिया !

*मुख्यातिथि आलोक पुरोहित*  ने बताया कि वो भगवान शिव के अनन्य भक्त हैं और पंडित जी फॉउन्डेशन स्वावलंबी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप कौशिक  के निमंत्रण एवं उनके विशेष आग्रह पर संस्था के सनातन संकल्प अभियान के पहले चरण में महाभारत कालीन शिव लिंग जोकि पश्चिम मुखी हनुमान मंदिर में स्थित हैं मंदिर के जीर्णोद्धार कार्यक्रम पर धर्मनगरी कुरुक्षेत्र आया था और आज भी संस्था के राष्ट्रीय सलाहकार के तौर पर धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में मुझे जो मान सम्मान मिला हैं उसके लियॆ संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप कौशिक सहित समस्त कुरुक्षेत्र वासियों व सभी आये धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं का आभारी हूँ और आगामी जुलाई माह में देश के इतिहास में पहली बार होने वाली तीन दिवसीय भगवान परशुराम कथा के लियॆ हर संभव सहयोग देने क़ी आप सभी हरियाणा वासियों से अपील करता हूँ और 1 लाख 21 हजार बतौर सहयोग राशि संस्था को देने क़ी घोषणा करता हूँ और सनातन संकल्प अभियान में हमेशा सहयोगी रहने हेतु आश्वस्त करता हूँ … एवं इस कार्यक्रम के अध्यक्षता करने वाले संस्था के अध्यक्ष कौशिक  बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *