प्रयास उत्तराखंड न्यूज (दीपक धीमान) देहरादून : यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने आज देहरादून में एमएसएमई बैठक की, इस अवसर पर उप क्षेत्रीय प्रमुख श्री अजय मसंद ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। श्री अजय जी ने बैंक के एमएसएमई उत्पाद और एमएसएमई क्षेत्र में बैंक की विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर श्री मसंद ने विभिन्न उधारकर्ताओं को एमएसएमई ऋण की ऋण स्वीकृति प्रति प्रदान की। ग्राहक सहित मुख्य प्रबंधक श्री सुरेन्द्र गुसाईं एवं देहरादून क्षेत्र के विभिन्न शाखा प्रबंधक उपस्थित थे।