जहरीली गैस की चपेट में आने से सीओ समेत 35 लोग बेहोश

रुद्रपुर : उत्तराखंड में ऊधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप में मंगलवार की सुबह कबाड़ी के गोदाम में रखे गैस सिलेंडर का रिसाव हो गया। जिसकी चपेट में आकर आसपास के लोग बेहोश होने लगे। सूचना के बाद एसएसपी, एसडीएम, सीेओ, एसडीआरएफ, फायर और पुलिस टीमें मौके पर पहुंची। वह भी जहरीली गैस की चपेट में आ गए।

एसडीएम, सीओ और एसडीआरएफ के कर्मचारियों समेत अब तक करीब 35 लोग बेहोश हो चुके हैं। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। सभी को ऑक्सीजन सपोर्ट दिया गया है। 35 में 10 लोगों को आईसीयू में रखा गया है, जबकि शेष लोगों को सामान्य वार्ड में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से हड़कंप मचा हुआ है।

फिलहाल नहीं चला गैस का पता

मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जानकारी ली और तीन लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल पुलिस सिलेंडर में कौन सी गैस थी, इसका पता नहीं चल सका है। इसका पता लगाने में केमिस्टों की भी मदद ली जाएगी।

एसडीएम से लेकर सीओ और एसडीआरफ के लोग बीमार

  • एसएसपी मंजूनाथ टीसी
  • एसडीएम किच्छा कौस्तुभ मिश्रा
  • मुख्य अग्निशमन अधिकारी बंशलाल यादव
  • सीओ के हनरहि गणेश सत्याल
  • सीओ यातायात आशीष भारद्वाज
  • सीओ यातायात के गनर भुवन चन्द्र
  • एसडीआरएफ के इंचार्ज बालम सिंह
  • एसडीआरएफ के चंदन बिष्ट
  • चंदन सिंह,फायरब्रिगेड
  • एसडीआरएफ प्रकाश मेहता

गैस से बेहोश हुए लोग

  • रामवती w/o सर्वेश
  • सीमा w/o धर्मेंद्र
  • शीतलw/o नामालूम
  • विशाल s/० सर्वेश
  • बबली देवीw/o सर्वेश
  • लक्ष्मी 17 वर्ष
  • सचिन s/oराजवीर
  • सलोनी s/o राजवीर
  • स्वाति s/oराजवीर
  • विकास
  • पूनम
  • सोनी s/oइकबाल
  • मुकेशs/oअनोखेलाल
  • शीला s/oप्रेमशंकर
  • ज्योत्सना w/oउत्तम गोल्डर
  • पंकज s/o मुन्ना लाल
  • जोगराजs/oकिशनलाल
  • राजवीरs/o ओमप्रकाश
  • अनीता w/o रामसेवक
  • पुष्पा देवीw/oप्रमोद
  • नितिनs/o प्रमोद कुमार

कबाड़ी के गोदाम में रखा था सिलेंडर

मंगलवार सुबह ट्रांजिट कैंप के आजाद नगर/राजा कॉलोनी में अचानक कबाड़ी के गोदाम में रखा गया गैस सिलेंडर से रिसाव हो गया। तेज दुर्गन्ध के चलते लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। देखते ही देखते गैस तेजी से फैल गई। जिससे वहां रहने वाले कुछ लोग गैस लगने से बेहोश हो गए।

इनको अस्पताल में भर्ती कराया गया

इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली। साथ ही गैस लगने से बेहोश हुए रामावती, सीमा और धर्मेंद्र को पुलिस कर्मियों ने लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

कबाड़ी से की जा रही पूछताछ

थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप सुंदरम शर्मा ने बताया कि कबाड़ी के गोदाम में रखा गया गैस सिलेंडर लीक हुआ है। जिससे तीन लोग बेहोश हुए। पता लगाया जा रहा है की सिलेंडर में कौन सी गैस थी। इसके लिए कबाड़ी से पूछताछ की जा रही है।

छह से अधिक लोगों को मौके पर ही दिया गया ऑक्सीजन

गैस रिसाव के दौरान कई लोगों को सांस लेने में परेशानी हुई। जिसकी सूचना पर कई एंबुलेंस मौके पर रवाना हुई। जहां से तीन लोगों को जिला अस्पताल के लिए भेज दिया। जबकि 6 से अधिक लोगों को सांस की परेशानी हुई। इस पर एंबुलेंस में रखे गए सिलेंडरों से उन्हें ऑक्सीजन दिया गया। बाद में उनकी हालत में सुधार हो गया।

एसडीएम को भी उल्टी की शिकायत

जहरीली गैस के रिसाव रिसाव की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा को भी उल्टी की शिकायत हो गई। जबकि गोदाम के पास चूहे की मौत हो गई। तो पास में लगा पौधा भी पूरी तर से झुलस गया।

एडीएम पहुंचे हालचाल लेने

जिला अस्पताल के आईसीयू में गैस पीड़ित एसडीएम, एसडीआरएफ, पुलिसकर्मियों और अन्य लोगों का हालचाल जाजने के लिए एडीएम वित्त डॉ ललित नारायण मिश्रा पहुंचे हैं। सीएमओ डॉ सुनीता चुफाल रतूड़ी भी लगातार स्थितियों पर नजर जमाए हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *