प्रयास उत्तराखंड न्यूज़ देहरादून : देहरादून में 18 रूटों पर मंगलवार से विक्रम संचालक फुटकर सवारी नहीं बैठा सकेंगे विक्रम संचालकों को यूरो 6 या सीएनजी चलित वाहनों की खरीद प्रक्रिया के कागज जमा करने के लिए 10 अप्रैल तक का समय दिया था कहा गया था कि 11 अप्रैल से विक्रम संचालक को ठेका परमिट की शर्ते पर ही विक्रम चलाना होगा जिन्हें फुटकर सवारी बैठानी है गैस सीएनजी या यूरो 6 महान को खरीद प्रक्रिया पूरी कर कागज 10 अप्रैल तक जमा करा दें ऐसे विक्रम संचालक इन कोई प्रक्रिया पूरी कि वह विक्रम चला सकेंगे लेकिन फुटकर सवारी नहीं बैठा पाएंगे उन्हें गैराज से बुकिंग लेनी होगी इसे लेकर विशाल रोष है आरटीओ सुनील शर्मा ने कहा कि ठेका परमिट का पालन कराया जाएगा उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा ।