प्रयास उत्तराखंड न्यूज : रविवार 28 मई सर्व सम्मति से हुआ फैसला आगामी चुनावों में उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष अपने दावेदारी पेश करेंगे।
कैनल रेस्ट हाउस, यमुना नगर में संजय मित्तल कार्यकारी अध्यक्ष द्वारा उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की एक विशेष बैठक बुलाई गई ।
जिसमें यह बात उठी कि बीजेपी सरकार की दमनकारी नीतियों और हद से ज्यादा लापरवाही के चलते प्रदेश की जनता दर-दर भटकने को मजबूर है। किसी का राशन कार्ड कट गया तो किसी की प्रॉपर्टी आई डी में नाम गलत है, किसी का बिजली का बिल ज्यादा आया हुआ है तो जिले में सडकों की दुर्दशा की बात हो या गलियों में आवारा कुत्ते और बंदरों का भारी आतंक !!
सत्ता पक्ष सुनवाई और आश्वासन के अलावा कोई कार्य नहीं कर रहा है।
पीडित लोग कई कई-कई महीनों से अपनी समस्याओं को लेकर धक्के ही खा रहें हैं उन्हें समाधान नहीं मिल रहा ।
पिछले चुनावों के बाद से जो जिम्मेदारी विपक्ष को निभानी चाहिए थी उसे कर्तव्य मानते हुए महेन्द्र मित्तल निस्वार्थ भाव से समाज सेवा कर रहे हैं ।
फिर चाहे वह व्यापारी वर्ग का मुददों हो या जनता की नगर व बिजली निगम की समस्या हो अथवा मां यमुना बचाओ समिति की तरफ से साफ-सफाई व परिक्रमा घाट की बात हो या अभिभावक सेवा मंच की तरफ से पहली कक्षा में साढे पांच साल और छ: साल के बच्चों न दाखिल करने के मुददों व 58 निजी स्कूलों की जांच रिपोर्ट आदि कि बात हो महेन्द्र मित्तल ने अभिभावकों के संघर्ष को उचित दिशा दी और अभी भी हल निकलवाने के पुरजोर प्रयास जारी हैं।
आज जनता में महेन्द्र मित्तल की पैठ और अनुभव को देखते हुए कार्यकारणी के वरिष्ठ पदाधिकारीयो ने जिनमें संजीव गुप्ता, कमल धीमान, विपिन गुप्ता, संजय मित्तल, संजय शर्मा, सुमन बाल्मीकि, सरदार इन्दरजीत, राज सिंह चड्ढा, संदीप हमीदा, रमेश वर्मा, अश्वनी शर्मा, कुलविंदर राणा, चेतन भिक्षु, संदीप गांधी आदि शामिल थे सबने सर्वसम्मति से अपने शहर का उनसे भावी नेता मानते हुए आगामी चुनावों में महेन्द्र मित्तल को विधानसभा चुनाव लडने के लिए राजी कर ही लिया।
हालांकि उनकी तरफ से अब भी सरकार से जनता की जरूरतों और जायज मांगो को मनवाने का प्रयास निरंतर जारी रहेगा *बस अब अंदाज जरा हट कर होगा*।
आगमी बैठक के साथ ही हर वार्ड में मोहल्ला सभाएं कीं जाऐंगी, हर वार्ड में जाकर वहाँ की समस्याओं की लिस्ट तैयार की जाऐगी और उसी आधार पर जल्द ही आने वाले निगम और विधान सभा चुनावों का घोषणा पत्र तैयार किया जाऐगा।
जिले में हर गली, हर मोहल्ले, हर घर और हर दुकान पर जाकर हर वार्ड के कर्मठ उम्मीदवारों की सूची भी तैयार होगी ।
*जो भी लायक समाजसेवी उस क्षेत्र में पाया जाएगा उसे महेन्द्र मित्तल व अन्य पदाधिकारी अपने गुट में शामिल कर उसके साथ प्रचार और जनसेवा अभियान को अमलीजामा पहनाते हुए चुनावी बिगुल फूंकेगे।*
मौके पर कुछ पदाधिकारीयों को नई जिम्मेदारी भी दी गई, जिसमें सुमन बाल्मीकि को महिला प्रभारी के साथ-साथ चुनावों में महिला प्रवक्ता की अतिरिक्त जिम्मेदारी, कुलविन्दर राणा को किसान व्यापारी,कर्मचारी व मजदूर मोर्चा का प्रदेशाध्यक्ष, सरदार इन्दरजीत को जोनल अध्यक्ष व सजंय मित्तल, सौरभ मित्तल (बरवाला) एवं संदीप गांधी को अनुशासन एवं चुनाव पर्यवेक्षक की अतिरिक्त भूमिका निभाने को दी गई।
अगली मीटिंग में सैकड़ों नये सदस्यों और कार्यकर्ताओं को जोडा जाऐगा और नये प्रभावी पदों का भी सृजन करते हुए अनेक महत्वपूर्ण कार्यो को बांटा जाएगा।