सरकार जनता के द्वार” को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करते हुए ग्रामीण जनता की समस्याओं का निराकरण हेतु 30 जून 2023 को तहसील सदर देहरादून के अन्तर्गत ग्राम थेवा मालदेवता का भ्रमण प्रस्तावित है। जानिए

प्रयास उत्तराखंड न्यूज  देहरादून दिनांक 22 जून 2023 (जि.सू.का), जिलाधिकारी के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ0 एस के बरनवाल के अवगत कराया है कि मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार की प्राथमिकताओं/चिन्हित कार्यक्रमों में सम्मिलित “सरकार जनता के द्वार” को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करते हुए ग्रामीण जनता की समस्याओं का निराकरण हेतु 30 जून 2023 को तहसील सदर देहरादून के अन्तर्गत ग्राम थेवा मालदेवता का भ्रमण प्रस्तावित है।

भ्रमण के दौरान जन शिकायतों के साथ-साथ विद्युत, पेयजल, सड़क, शिक्षा की स्थिति, लाभार्थीपरक योजनाओं का सत्यापन, खाद्यान्न एवं गैस आपूर्ति, विकास योजनाओं का निरीक्षण, दैवीय आपदा से प्रभावित परिसम्पत्तियों, अन्य जो निरीक्षण के दौरान प्रकाश में आए सुझाव सहित कृषि एवं बागवानी, भू-अभिलेख/अवैध अतिक्रमण आदि समस्याओं को सुना जाएगा। उन्होंने समस्त संबंधी भगवा अधिकारी को निर्देशित किया कि 30 जून 2023 को प्रातः 10 बजे को भ्रमण के दौरान अपने-अपने अधीनस्थ क्षेत्र के ‘स्टाॅफ’ सहित मौके पर उपस्थित रहना सुनिश्चित करें, तथा अपने-अपने स्तर से सभी संबंधितों को सूचित करें, ताकि मौके पर ग्रामीणों की समस्याओं की जनसुनवाई कर निस्तारण किया जा सकें।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *