देहरादून: बहुजन समाज पार्टी को प्रदेश की जनता ने एक बार फिर सिरे से नकार दिया। पार्टी की सबसे बड़ी उम्मीद हरिद्वार लोकसभा सीट पर पार्टी प्रत्याशी जमील अहमद चौथे स्थान पर रहे। वहीं, हरिद्वार-ऊधम सिंह नगर में पार्टी प्रत्याशी अख्तर अली तीसरे स्थान पर रहे।
प्रदेश में नहीं चला आइएनडीआइ गठबंधन
कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में सक्रिय नहीं नजर आए गठबंधन में शामिल दल राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून: लोकसभा चुनाव में जनता ने आइएनडीआइ गठबंधन को पूरी तरह नकार दिया। इस बार समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी और वामदलों के सहयोग के बावजूद कांग्रेस के सभी प्रत्याशी चुनाव हार गए।
कांग्रेस को उम्मीद थी कि 2022 के विधानसभा चुनाव में आप को मिलने वाले 3.3 प्रतिशत और सपा व वाम दलों को मिलने वाले लगभग 1.5 प्रतिशत मत भी उनके पक्ष में जाएंगे। यही कारण रहा कि समन्वय समिति में गठबंधन के सहयोग दलों को अपने प्रभाव वाले क्षेत्रों में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने का जिम्मा सौंपा गया। शुरुआती दौर में तो समन्वय समिति की बैठकों का दौर चला लेकिन धीरे-धीरे यह कम हो गया।
हरिद्वार संसदीय सीट पर जरूर कुछ जनसभाओं में सपा व वामदल के नेताओं की उपस्थिति दर्ज की गई। अन्य सीटों पर आप, सपा व वामदल की भूमिका बैठकों से बाहर नजर नहीं आई। समग्र रूप से देखा जाए तो गठबंधन के रूप में अन्य दलों की सक्रियता बहुत ही कम रही। इसका सीधा लाभ भाजपा प्रत्याशियों को मिला। कांग्रेस प्रत्याशियों को जो भी मत मिले, वे पार्टी कैडर और अपनी मेहनत के बल पर ही हासिल हुए।