आठ जिलों में मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) बदले गए हैं। इनके सहित प्रादेशिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के कुल 15 चिकित्साधिकारियों का गुरुवार को स्थानांतरण किया गया है।
गाजियाबाद का सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन को बनाया गया है। डॉ. अच्युत नारायण प्रसाद को प्रतापगढ़, डॉ. संजय कुमार को कौशांबी, डॉ. तीरथ लाल को बागपत, डॉ. अशोक कुमार को आजमगढ़, डॉ. प्रवीन कुमार को सहारनपुर, डॉ. अशोक को मेरठ और डॉ. दिलीप सिंह को महाराजगंज का सीएमओ बनाया गया है।
छह चिकित्साधिकारियों को बनाया गया वरिष्ठ परामर्शदाता
वहीं सीएमओ पद से हटाए गए छह चिकित्साधिकारियों को वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर तैनात किया गया है। डॉ. भवतोष शंखधर को मंडलीय चिकित्सालय मुरादाबाद का वरिष्ठ परामर्शदाता बनाया गया है। डॉ. गिरेन्द्र मोहन शुक्ला को जिला चिकित्सालय बस्ती का, डॉ. सुष्पेन्द्र कुमार को जिला चिकित्सालय गाजियाबाद का वरिष्ठ परामर्शदाता बनाया गया है।
डॉ. महावीर सिंह को जिला चिकित्सालय आगरा, डॉ. इंद्र नारायण तिवारी को जिला चिकित्सालय भदोही और डॉ. संजीव मांगलिक को जिला संयुक्त चिकित्सालय शामली का वरिष्ठ परामर्शदाता बनाया गया है। सीएमओ पद से डॉ. नीना वर्मा को परिवार कल्याण महानिदेशालय में संयुक्त निदेशक के पद पर तैनाती दी गई है।