देशभक्ति का जज्बा संजोए अमर उजाला मां तुझे प्रणाम तिरंगा यात्रा मंगलवार को निकाली गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुबह नौ बजे परेड ग्राउंड से यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया। भारत माता के प्रतीक स्वरूप को मुख्यमंत्री तिरंगा सौंपेंगे, जो राजभवन पहुंचकर महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह को सौंपा जाएग
नियमों के प्रति जागरूक बनाएगी बाइक रैली
तिरंगा यात्रा के तहत अमर उजाला और इंडियन ऑयल की ओर से बाइक रैली भी निकाली जाएगी। इसमें आप भी प्रतिभाग कर आजादी के जश्न में हिस्सेदारी निभा सकते हैं। इस रैली का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा के अंतर्गत हेलमेट का प्रयोग समेत यातायात के सभी नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित और जागरूक करना है। रैली में पहुंचने वाले लोगों के पास ड्राइविंग लाइसेंस और हेलमेट होना अनिवार्य है। रैली में अनुशासन का पालन करते हुए सभी वाहन चालक खुद की और दूसरे के जीवन की सुरक्षा करने का भी संदेश देंगे।
इन संस्थाओं का भी रहेगा सहयोग
तिरंगा यात्रा में विशेष सहयोगी दून डिफेंस ड्रीमर्स होगा। इसके अलावा बाइकर्स एसोसिएशन, तिरंगा राइडर्स, हिमालयन कॉलेज, ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी, रेडक्रॉस संगठन, नागरिक सुरक्षा संगठन, उत्तरांचल लॉ कॉलेज, ब्राह्मण महासभा, आढ़त बाजार एसोसिएशन, अग्रवाल महासभा, ओएनजीसी वाइव्स एसोसिएशन, हार्ले डेविडसन बाइक ग्रुप, एथलीट संघ, दून कॉलेज ऑफ लॉ, जीआरडी, सनातन धर्म उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, दून विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान आदि का सहयोग रहेगा।