राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द आज पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षा समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हो रहे हैं। इसके लिए वह विवि पहुंच गए हैं। उनके साथ उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मंत्री धन सिह रावत, यतीश्वरानंद भी मौजूद हैं। राष्ट्रपति विवि के नवनिर्मित परिसर का भी उद्घाटन करेंगे। दीक्षा समारोह के बाद राष्ट्रपति परमार्थ निकेतन आश्रम ऋषिकेश भी जाएंगे, जहां संध्याकालीन गंगा आरती में हिस्सा लेने के साथ परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती से भेंट करेंगे।
वहीं, राष्ट्रपति सोमवार को देव संस्कृति विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। पतंजलि और योगगुरु बाबा रामदेव के प्रवक्ता एसके तिजारेवाला ने बताया कि दीक्षा समारोह में पतंजलि विश्वविद्यालय के चांसलर और योगगुरु बाबा रामदेव, विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर और पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण भी संबोधित करेंगे।
पतंजलि और योगगुरु बाबा रामदेव के प्रवक्ता एसके तिजारेवाला ने बताया कि दीक्षा समारोह में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत बतौर विशिष्ट अतिथि हिस्सा लेंगे। पतंजलि विश्वविद्यालय के चांसलर और योगगुरु बाबा रामदेव, विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर और पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। मेधावी बच्चों को दी जाने वाली डिग्री और गोल्ड मेडल आदि को लेकर उनका मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा।