अशोक चक्र शहीद बहादुर सिंह बोहरा की पुण्यतिथि पर पुष्पाजंलि अर्पित करते मसूरी विधायक गणेश जोशी।
देहरादून 26 सितम्बर: देहरादून के विलासपुर काड़ली निवासी अमर शहीद बहादुर सिंह बोहरा की 12वीं पुण्यतिथि पर मसूरी विधायक गणेश जोशी ने उनकी प्रतिमा में पुष्पांजलि अर्पित की श्रृद्वासुमन भेंट किये।
विधायक जोशी ने कहा कि सैन्यधाम उत्तराखण्ड अपने वीरों के साहस को सदैव नमन करता रहेगा। उन्होनें बताया है कि शहीद बोहरा के नाम से कैंट क्षेत्र के प्रवेश पर विजय कालोनी के समीप शहीद द्वार का निर्माण किया गया है, यह द्वार उनकी वीरता को संयोये रखने एवं उनको नमन करने के उद्देश्य से बनया गया है।
शहीद बोहरा को उनके शौर्य व वीरता के लिए भारत सरकार ने मरणोपरान्त अशोक चक्र से सम्मानित किया। वर्ष 2008 में जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा क्षेत्र में तैनात हवलदार बहादुर सिंह बोहरा ने मुठभेड़़ में 9 आतंकवादियो को मार गिराया था किन्तु इस दौरान लोहा लेते हुए हवलदार बोहरा ने अपने प्राण माॅ भारती की रक्षा में न्यौछावर कर दिये।
कार्यक्रम में भाजपा नेता वंदना बिष्ट, शहीद की पत्नी शांति बोहरा सहित कई अन्य लोगो ने भी अमर शहीद को श्रद्धांजलि दी।
मनोज जोशी
निजी सचिव