राज्य ब्यूरो, देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा का पहला सत्र एक मार्च से दस मार्च तक गैरसैंण में आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर प्रस्तावित कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इससे पहले गुरुवार शाम को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने विधानसभा सत्र की तिथि घोषित कर दी है।
दरअसल, बीते दिनों ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में होने वाले विधानसभा के बजट सत्र के मद्देनजर तिथियों पर मंथन चल रहा था। माना जा रहा था कि कि फरवरी के अंतिम सप्ताह में सत्र हो सकता है। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अब एक मार्च से सत्र शुरू की तिथि घोषित की है। सुबह 11 बजे से गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में सत्र शुरू हो जाएगा।
सत्र का प्रस्तावित कार्यक्रम
एक मार्च (सोमवार)- राज्यपाल का अभिभाषण
दो मार्च (मंगलवार)- राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का प्रस्तुतीकरण और चर्चा।
तीन मार्च (बुधवार)- धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा।
चार मार्च (गुरुवार)- वित्तीय वर्ष के लिए आय-व्ययक का प्रस्तुतीकरण के साथ ही विधायी कार्य।
पांच मार्च (शुक्रवार)- आय-व्ययक पर सामान्य चर्चा, विधायी कार्य और असरकारी कार्य।
छह मार्च (शनिवार) और सात मार्च (रविवार) को राजकीय अवकाश।
आठ मार्च (सोमवार)- आय-व्ययक पर सामान्य चर्चा।
विभागवार अनुदान मांगों का प्रस्तुतीकरण, चर्चा और मतदान।
विधायी कार्य।
नौ मार्च (मंगलवार)- विभागवार अनुदान मांगों का प्रस्तुतीकरण, चर्चा और मतदान।
विधायी कार्य।
दस मार्च (बुधवार)- विभागवार अनुदान मांगों का प्रस्तुतीकरण, चर्चा और मतदान।
विनियोग विधेयक का पुरस्थापना विचार और पारण।
विधायी कार्य