बगरियालगांव एवं बुरासखण्डा पेयजल योजना सहित सिल्ला में बाढ़ सुरक्षा योजना के निर्माण को लेकर पेयजल सचिव से मिले विधायक गणेश जोशी।
देहरादून 30 सितम्बर: बुधवार को सचिवालय में मसूरी विधायक गणेश जोशी ने पेयजल सचिव नितेश झा से मुलाकात कर मसूरी विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न पेयजल योजनाओं एवं बाढ़ आपदा से सम्बन्धित कार्यो को स्वीकृत करने को कहा।
विधायक जोशी ने अवगत कराया कि वार्ड 01 मालसी के कुठालगांव में बगरियालगांव पेयजल योजना के सुदृढ़ीकरण कार्य हेतु 171 लाख की धनराशि जारी करना अति आवश्यक है। उन्होनें बताया कि बगरियाल गांव में पेयजल की अत्यधिक किल्लत चल रही है और क्षेत्रवासियों द्वारा पिछले लम्बे समय से इस समस्या के निस्तारण को कहा जा रहा है। इसके अतिरिक्त, विधायक जोशी ने मुख्यमंत्री घोषणा क्रमांक 219 के तहत मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अन्र्तगत बुरासखण्डा पेयजल योजना के पुर्नगठन पर कार्य करने को कहा। चॅूकि घोषणा को एक वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो पायी है। विधायक जोशी ने कहा कि विकासखण्ड रायपुर के अन्र्तगत बांदल नदी पर ग्राम सभा सिल्ला के शेरागांव, भूमिसेरा, काडद, काणीगाड़ एवं कुमार काडद क्षेत्र में बाढ़ सुरक्षा योजना को नाबार्ड के माध्यम से प्राथमिकता पर स्वीकृत करने को कहा।
पेयजल सचिव नितेश झा ने विधायक जोशी को आश्वस्त किया कि जल्द ही पेयजल योजनाओं एवं बाढ़ सुरक्षा कार्यो को स्वीकृत किया जाऐगा।