कांग्रेस के विरोध पर भाजपा का पलटवार, कहा- कांग्रेस बिचौलियों और दलालों की पार्टी

भाजपा ने कांग्रेस द्वारा डोईवाला में कृषि बिल के विरोध में निकाली गई ट्रैक्टर रैली और गैरसैंण महायोजना का विरोध करने पर पलटवार किया है। भाजपा ने इसे कांग्रेस की विकास विरोधी मानसिकता करार दिया। मंगलवार को एक बयान जारी कर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन ने कहा कि कांग्रेस नहीं चाहती कि किसान बिचौलियों के शोषण व चंगुल से मुक्त हों। कारण यह कि कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता बिचौलियों का काम करते हैं और किसानों का शोषण करने से पीछे नहीं हटते। केंद्र सरकार बिचौलियों पर रोक लगाने को जब अधिनियम लेकर आ रही है, तो कांग्रेस उसका विरोध कर रही है। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि कांगे्रस यदि विकास की पक्षधर होती तो वह मुख्यमंत्री द्वारा गैरसैंण के विकास की महायोजना का स्वागत करती। कांग्रेस ने इसे चुनावी घोषणा बता कर अपनी पोल खुद ही खोल दी है। यह कांग्रेस का चरित्र है कि वह चुनाव के समय बड़ी-बड़ी बातें करती है और व्यवहार में उन्हेंं लागू नहीं करती। भाजपा जो कहती है, वह करती है।

समस्याओं को लेकर यमुना रक्षक संघ का प्रदर्शन

विकासनगर में मां यमुना रक्षक संघ पदाधिकारियों ने समस्याओं को लेकर तहसील में प्रदर्शन किया। संघ ने एसडीएम के माध्यम से मुख्य सचिव को ज्ञापन प्रेषित किया और संगठन की और लंबित मांगों पर कार्यवाही करने की मांग की गई। मंगलवार को तहसील मुख्यालय पहुंचे संघ पदाधिकारियों ने मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया। उन्होंने उप जिलाधिकारी विकासनगर के माध्यम से प्रदेश के मुख्य सचिव को प्रेषित ज्ञापन में शिमला बाईपास के धर्मावाला चौक बैरियर पर की जा रही अवैध वसूली को रोके जाने की मांग की। इसके अलावा जमनीपुर ग्राम पंचायत के सचिव पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए उन्होंने पंचायत सचिव को बर्खास्त किए जाने की मांग भी की है।

कहा कि इन तमाम प्रकरण की शिकायत पिछले कई माह से संघ के माध्यम से की जाती रही है, लेकिन अभी तक उनकी किसी भी शिकायत का संज्ञान शासन-प्रशासन ने नहीं लिया। मुख्य सचिव को प्रेषित ज्ञापन में उन्होंने यह चेतावनी भी दी कि यदि शीघ्र ही उनकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं की गई तो वह तहसील मुख्यालय में बेमियादी धरना-प्रदर्शन शुरू करेंगे। प्रदर्शनकारियों में पंजाब सिंह मजीठिया, संदीप दुबे, तरुण, हुकम सिंह, रोहित चौधरी, शुभम, महंत दिगंबर राजगिरी, दिलशाद चौधरी, मनोज चौहान, मुनील, दारा सिंह, जाबिर, विजेंद्र, साबिर, शाहरुख, मुकेश आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *