प्रयास उत्तराखंड न्यूज देहरादून (दीपक धीमान) वार्ड नंबर 16 के भाजपा प्रत्याशी अशोक डोबरियाल ने वार्ड में शक्ति प्रदर्शन रोड शो का आयोजन किया
अशोक डोबरियाल जहां पूरे मंडल को विकसित किया गया और हरित बनाने का पूरा प्रयास किया गया, सर्वेक्षण केंद्र शहर में भाजपा की सरकार होने के बाद निकाय में भाजपा का बोर्ड स्थापित होने की स्थिति में खंड नगर और वार्ड का विकास तेज गति से होगा। राज्य और केंद्र की मंजूरी का लाभ आम जनता को मिलने वाला है, जहां उन्हें की बीजेपी ही सुशासन मिल सकती है वार्ड को इसका फायदा होगा।