उत्तराखंड प्रदेश में एक और जहां दिन प्रतिदिन कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं वहीं ऋषिकेश से आज एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां भाजपा ने आचार संहिता से 1 दिन पहले भाजपा नेत्री कुसुम कंडवाल को महिला आयोग की अध्यक्ष बनाया था। साथ ही भाजपा नेत्री कुसुम कंडवाल के अध्यक्ष बनने पर उनके समर्थकों और भाजपा नेताओं में जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया।
आपको बता दें कि इस दौरान भाजपा नेत्री कुसुम कंडवाल के ऋषिकेश स्थित घर में जमकर लोगों की भीड़ उमड़ी। तमाम नेताओं ने और समर्थकों ने उन्हें महिला आयोग की अध्यक्ष बनने पर बधाई दी। उन्होंने कल अध्यक्ष का कार्यभार भी ग्रहण किया, जिसके बाद उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट भी कराया, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
कोरोना पॉजिटिव आने के बाद वहां पर तमाम नेताओं में हड़कंप मच गया। ऐसे में शनिवार को जो लोग उनके घर पहुंचे थे उनकी परेशानी भी बढ़ गई है। दरअसल, कुसुम कंडवाल गढ़वाल दौरे पर थी और वहां से आने के बाद उन्हें थोड़ी तबीयत खराब महसूस हो रही थी जिसके बाद उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया जिसमें भाजपा नेत्री कुसुम कंडवाल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जो भी तमाम नेता उनके घर गए थे अब उनको भी कोरोना टेस्ट कराना होगा।