Breaking news: वरिष्ठ पत्रकार दिनेश मानसेरा को सीएम के मीडिया सलाहकार के पद से हटा दिया गया है। जानिए

प्रदेश की इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। वरिष्ठ पत्रकार दिनेश मानसेरा को सीएम के मीडिया सलाहकार के पद से हटा दिया गया है। बकायदा इसका आदेश भी जारी कर दिया गया है।

बताते चलें कि सोमवार 17 मई को वरिष्ठ पत्रकार दिनेश मानसेरा को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के मीडिया सलाहकार के पद पर जिम्मेदारी दी गई थी।

हल्द्वानी निवासी दिनेश मानसेरा के मीडिया सलाहकार बनने के बाद प्रदेशभर के पत्रकारों में खुशी की लहर थी। इसका कारण यह था कि मीडिया बंधुओं के साथ उनका खासा तालमेल रहता है, किंतु दो दिन बाद अचानक उनका तैनाती आदेश निरस्त किया जाना पत्रकारों को रास नहीं आ रहा है।

बताया जा रहा है कि उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने के बाद से ही उनके खिलाफ अभियान शुरू हो गया था, जिसको देखते हुए अब उनके तैनाती आदेश को निरस्त किया गया है।

वरिष्ठ पत्रकार दिनेश मानसेरा सरकार के इस फैसले के बाद कहते हैं कि –  “मुझे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जी ने अपना मीडिया सलाहकार बनाया गया, इसमें सबकी दुआएँ मिली और जब मैं देहरादून पहुंचा तो उससे पहले ही सोशल मीडिया पर बहुत कुछ मेरे बारे में मेरे परिवार के बारे में उछाला गया इस सबसे भी ज्यादा मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत के फैसले पर सवाल उठे, जबकि मेरी नियुक्ति के पीछे मेरी योग्यता मेरा पत्रकारिता का अनुभव ,व्यवहार मेरे द्वारा लोगो की भलाई ही आधार थी। जो कि ऐसे लोगो को रास नही आरही जो मुझे पहचानते भी नही, इस सभी विषयों से सीएम साहब को भी कष्ट पहुंच रहा है, मुझे बुलाने और अपनी टीम में रखने का निर्णय उनका ही था,मुझे आभास है कि वो सरल सज्जन व्यक्ति है। इसलिए मुझे यहां पदभार ग्रहण करने से पहले सभी विषयों पर सोचना समझना पड़ा और यही फैसला लिया है कि जब हम ऐसे लोगो से घिरे रहेंगे जोकि हमे काम ही करने नही देगे तो ऐसे माहौल में काम करने का कोई औचित्य नही,मुझे पद लालसा कभी नही रही ये मेरे करीबी सब जानते है। मान सम्मान सबका जरूरी है जोकि कायम रहना चाहिए,मैं स्पष्ट मानता हूं कि जब तक कार्य संस्कृति न हो वहां सब बेमानी है इसलिए सबकी गरिमा बनी रहे मैं इस पद को अस्वीकार करता हूँ।”

Screenshot 20210517 165235 Office

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *