देहरादून दिनांक 19 मई 2022 (जि.सू.का), चारधाम यात्रा के दौरान ऋषिकेश में समुचित व्यवस्थाओं को चाॅक-चैबदं बनाए रखने हेतु जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में आज संयुक्त टीम द्वारा चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर होटल, रेस्टोरेंट, गेस्ट हाउस, लाॅज एवं बस स्टैंड के समीप समस्त दुकानों, फड़ आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एक दुकान पर ओवर रेटिंग पाए जाने पर चालान किया गया।
टीम द्वारा निरीक्षण कर वहां पर मूलभूत सुविधाओं का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित होटल/व्यसायिक प्रतिष्ठानों के स्वामियों को अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर चस्पा किए गये रेट लिस्ट का अवलोकन किया।
साथ ही मानक के अनुरूप उपलब्ध व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने होटल, गेस्ट हाउस, लाॅज आदि में साफ-सफाई व्यवस्था के साथ ही पंजिका एवं बिल बुक का भी अवलोकन किया। संबंधित प्रतिष्ठानों पर अनिवार्य रूप से खाद्य सामग्री, भोजन की थाली, पेयजल, रहने का शुल्क आदि की रेट लिस्ट चस्पा रखने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान पर्यटन विभाग से के एस नेगी, वरिष्ठ निरीक्षक विधिक माप विज्ञान जगदीश उनियाल, पूर्ति निरीक्षक विजय डोभाल सहित राजस्व विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
–0—