छावनी परिषद देहरादून की सीईओ से वार्ता करते मसूरी विधायक गणेश जोशी। जानिए

 छावनी परिषद देहरादून की सीईओ से वार्ता करते मसूरी विधायक गणेश जोशी।
देहरादून 04 सितम्बर: , गढ़ी डाकरा क्षेत्र को सीवर से जोड़ने, डाकरा में पार्क निर्माण करने, सम्प निर्माण, टपकेश्वर रोड़ निर्माण सहित कम्युनिटी सेंटर के निर्माण जैसे महत्वपूर्ण विषयों को लेकर शुक्रवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने छावनी परिषद की मुख्य अधिशासी अधिकारी तनु जैन के साथ बैठक की।
     विधायक गणेश जोशी ने कहा कि अगले एक माह में गढ़ी कैंट से टपकेश्वर मंदिर तक सड़क का पुर्ननिर्माण पूर्ण कर लिया जाऐगा। उन्होनें सीईओ को कैंट क्षेत्र में कम से कम भवन कर बढ़ाये जाने को कहा क्योंकि इस वर्ष कोविड के कारण रोजगार एवं व्यापार बिल्कुल शून्य हो गया है। उन्होनें पेयजल निगम के अधीक्षण अभियंता से वार्ता कर सम्प निर्माण के कार्य को अतिशीघ्र प्रारम्भ करवाने को कहा। डाकरा में पार्क निर्माण के लिए भी एमडीडीए के साथ समन्वय बनाने को कहा।
     विधायक जोशी ने बताया कि कैंट क्षेत्र में एक बड़े कम्युनिटी सेंटर की नितान्त आवश्यकता है। क्योंकि इस क्षेत्र में कोई ऐसा स्थल नहीं है, जहां पर निम्न आय वर्ग के लोगों को कम खर्च में सुविधा प्रदान हो सके। उन्होनें सीवर निर्माण के सम्बन्ध में जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें अवगत कराने को कहा।
     इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, राज्यमंत्री टीडी भूटिया, विष्णु प्रसाद, सभासद मेघा भट्ट, सभासद मधु खत्री उपस्थित रहे।
मनोज जोशी
निजी सचिव
9410104394

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *