सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भराड़ीसैंण से हैलीकाप्टर से दुधातोली गए। वहां वह वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की समाधि पर पुष्प अर्पित करेंगे।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री को सुबह 7.30 बजे पैदल ट्रैकिंग कर दूधातोली जाना था, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से उनका पैदल कार्यक्रम निरस्त हुआ। तय कार्यक्रम में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री धन सिंह रावत के साथ अधिकारी दूधातोली के लिए सुबह ही रवाना हो चुके थे। दूधातोली के कोदियाबगड़ में स्वतंत्रता सेनानी वीरचंद्र सिंह गढ़वाली की समाधि है। इस स्थान पर सीएम का 16 अगस्त को भी जानें का कार्यक्रम था, लेकिन तब मौसम खराब होने के चलते यह कार्यक्रम निरस्त हो गया था।
दूधातोली के में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली ने से अपने जीते जी समाधि के लिए सरकार से जमीन मांगीं थी। जिस पर उनकी समाधि बनी हुई है। मुख्यमंत्री हैलीकाप्टर से दूधातोली पहुंचे हैं। उन्हें यहां से वापस भराड़ीसैंण आकर विकास योजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत करना है। पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने बताया कि स्वास्थ्य कारणों से सीएम पैदल के बजाए हैलीकॉप्टर से दूधातोली गए हैं ।