-जनता से मिल रही शिकायतों के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया में जारी किया बयान
-तीन-चार दिन आने वालों का न कराएं कोविड टेस्ट, व्यवस्था को सरल बनाने के निर्देश
प्रयास उत्तराखंड, देहरादून।
बॉर्डर और जिलों में कोविड टेस्ट के चलते परेशानी झेल रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि तीन-चार दिन के लिए उत्तराखंड आने वालों का कोविड टेस्ट कराने की कोई जरूरत नहीं है। उत्तराखंड में जो आना चाहता है, उसका स्वागत है। मुख्यमंत्री रावत के इस बयान के बाद उत्तराखंड आने से डर रहे लोगों को राहत मिलेगी। हालांकि कोविड के लक्षण वालों को जरूर टेस्ट कराने और संक्रमण नियंत्रण को सभी प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
उत्तराखंड आने वाले लोगों में जबरन कोविड टेस्ट कराने को लेकर खासी दहशत देखने को मिल रही थी। देहरादून और राज्य के दूसरे बॉर्डरों तथा जनपदों में कोविड टेस्ट अनिवार्य कराए जाने से कई लोगों ने आवाजाही करने से बंद कर दी थी। इसकी शिकायत सरकार को विभिन्न माध्यम से की जा रही थी। मुख्यमंत्री के संज्ञान में यह मामला आते ही अधिकारियों को इस पर सरल व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। मीडिया में जारी मुख्यमंत्री के बयान के अनुसार उत्तराखंड आने वालों का स्वागत है। तीन चार दिन के लिए उत्तराखंड आने वालों का कोई कोविड टेस्ट नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था को सरल बनाना चाहिए। कहा कि बीच में संक्रमण मरीजों की संख्या बढ़ गई थी। जनता का ही दबाव सरकार के ऊपर और अधिकारियों के ऊपर था कि इसको नियंत्रित किया जाए। सरकार ने काफी हद तक इसको नियंत्रित भी कर दिया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड जो आना चाहते हैं, उनका स्वागत है। इधर, अधिकारियों ने हाई रिस्क ज़ोन वाले इलाकों से आने वालों को जरूर टेस्ट कराने, कोविड की गाइडलाइस का पालन कराने की बात कही है। बहरहाल कोविड जांच के नाम पर उत्तराखंड आने से डर रहे लोगों को काफी राहत मिल जाएगी।।