पूर्व विधायक राजकुमार का अल्टीमेटम – देहरादून की सड़के न सुधरी तो आंदोलन होगा
उत्तराखंड कांग्रेस के अनुसूचित विभाग के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक राजकुमार के साथ आज कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग से मिलकर साफ़ चेतावनी दी है कि देहरादून की ज्यादातर सड़कों में जानलेवा गद्दों पर पैचवर्क नहीं मरम्मत करने की जरूरत है इस दौरान डेलिगेशन की अगुवाई कर रहे पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा है कि अगर जल्द ही जनता की सुविधा के लिए इन सड़कों की बदहाल हालात को सुधारा नहीं गया तो सड़कों पर बड़ा जन आंदोलन चलाया जायेगा। इस ज्ञापन के ज़रिये ख़ास तौर पर बताया गया है कि गाँधी रोड़, ओल्ड कोर्ट रोड़, हरिद्वार रोड, प्रिंस चैक, रेलवे स्टेशन रोड़, आढत बाजार आदि क्षेत्रों में व्यवस्थित ड्रेनेज सिस्टम न होने से अक्सर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जिस कारण न केवल यातायात बाधित होता है बल्कि राह में चल रही जनता को भी परेशानीयों का सामना करना पड़ता है ।ज्ञापन देने गए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा और पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि न्यू रोड़ पर दून अस्पताल चैक से हेरिटेज स्कूल चैक तक नाली निर्माण कार्य, मुख्य मार्गो के साथ ही आन्तरिक मार्गो पर जगह-जगह बने गड्ढों की मरम्मत का कार्य, धामावाला क्षेत्र में अवशेष नालियों का निर्माण कार्य, झण्डा बाजार में अवशेष नालियों का निर्माण कार्य पूरा होना ज़रूरी है। कांग्रेसजनों ने कहा कि जल्द कार्यवाही न होने पर आंदोलन किया जायेगा। पूर्व विधायक राजकुमार, महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, डा. बिजेन्द्र पाल सिंह, अर्जुन सोनकर, मुकेश सोनकर, अमीचन्द सोनकर, अजय बेनवाल, ताबी, अनूप कपूर, आशु रतूडी, गौतम सोनकर खजस तौर पर इस डेलिगेशन में शामिल रहे जिनका पूर्व विधायक राजकुमार ने धन्यवाद दिया है।