डालमिया भारत फाउंडेशन ने सामाजिक परिवर्तन के लिए बीएसएल के साथ एमओए पर हस्ताक्षर किए
नवीनतम कौशल प्रशिक्षण केन्द्र सालाना 600 युवाओं को सतत जीविका के लिए कौशलयुक्त बनाएगा
प्रयास उत्तराखंड न्यूज देहरादून-22 मई 2022- डालमिया भारत समूह की कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) शाखा डालमिया भारत फाउंडेशन (डीबीएफ) ने बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के साथ समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत सामुदाय केंद्रित प्रयासों के जरिए झारखंड में 600 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य डीबीएफ की दीक्षा ( डालमिया इंस्टीट्यूट आफ नालेज एंड स्किल हारनेसिंग) केंद्र के तहत एक कौशल प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना कर आसपास के गांवों के युवाओं को प्लेसमेंट आधारित अल्पकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों का संचालन करना है।
इस एमओए पर हस्ताक्षर श्री चौधरी रत्नेश कुमार सुधांशु, उपमहाप्रबंधक (सीएसआर एंड सेल-उदय), सेल-बोकारो स्टील प्लांट और श्री विशाल भारद्वाज समूह प्रमुख-सीएसआर, डालमिया भारत समूह व मुख्य कार्यकारी अधिकारी डालमिया भारत फाउंडेशन ने किए।
“अपनी स्थापना के वर्ष 2009 से ही हमने अपनी भूमिका को संसाधन उपलब्ध कराने वाले से परिवर्तित हो समाज में सकारात्मक बदलाव लाने वाला होते देखा है। जहां हमने विकास व बेहतरी के लिए परिवर्तन का एक मानक उत्पन्न किया है वहीं हमारी कोशिश रहती है कि हम आर्थिक व पर्यावरणीय आवश्यकता को पूरा करते हुए सामाजिक दूरी को पाटने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं”, श्री विशाल भारद्वाज समूह प्रमुख-सीएसआर, डालमिया भारत समूह व मुख्य कार्यकारी अधिकारी डालमिया भारत फाउंडेशन ने कहा।
“अपने नेतृत्व एवं सामाजिक परिवर्तन को पाने के समर्पण के जरिये हम देश भर में लोगों को अवसर प्रदान करने के विजन पर काम करते रहेंगे. जिससे वह अपनी पूरी क्षमता का उपयोग कर बदले में समुदाय को योगदान दे सकें. हम बीएसएल से अपनी भागीदारी को लेकर आशान्वित हैँ और अपने उद्योग के शीर्षथों से भी जुड़ने का आह्वान करते हैँ. जिससे कि हम महत्वपूर्ण एवं टिकाऊ बदलाव लाकर सामाजिक, आर्थिक व पर्यावर्णिय प्रगति को सुरक्षित कर सकें.”
डीबीएफ के सहयोग से बोकारो स्टील सिटी में संचालित कौशल विकास केंद्र झारखंड में सामाजिक इको सिस्टम को मजबूत करने में मदद करेगा. जहां बीएसएल आधारभूत जरूरतों में मदद करेगा वही डीबीएफ दैनिक गतिविधियों का प्रबंधन दैनिक गतिविधियों का प्रबंधन और केंद्र पर फैकल्टी व प्लेसमेंट में मदद करेगा.
“बीएसएल एवं डी बी एफ एक साझा विजन व वैल्यू सिस्टम के साथ समाज में परिवर्तन लाने के लिए डेमोग्राफिक डिविडेंड को मजबूत करते हुए स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण के जरिए सशक्त बना कर उन्हें बाजार के लायक तैयार कर रहे हैं”, श्री चौधरी रत्नेश कुमार सुधांशु, उप महाप्रबंधक। “हमारा यह निश्चित मानना है कि इस मिली जुली योग्यता व अनुभव से हम दीक्षा में युवाओं को शिक्षित करते हुए उन्हें गुणवत्ता वह आवश्यकता आधारित प्रशिक्षण देकर उद्योगों में रोजगार के लिए उपयोगी बनाएंगे”.
टिकाऊ व लगातार आय अर्जन को सुनिश्चित करने के लिए प्रशिक्षण को स्वरोजगार व अन्य ट्रेडों में जैसे असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन, सोलर पीवी इंस्टालर, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट व कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट में विभाजित किया गया है. इसी के साथ मांग व भविष्य की संभावना के आधार पर अन्य कोष भी जोड़े जाएंगे. यह केंद्र बीएसएल के दायरे में आने वाले गांव में रहने वाले युवाओं के विकास पर केंद्रीय होगा.
“डालमिया भारत फाउंडेशन में हमारा विशेष ध्यान समुदाय आधारित सलूशन और बढ़ते वैश्विक मामलों को सुलझाने के लिए उद्देश्य परक कार्य करने का रहा है. इनमें शामिल है जीविका के अवसरों की अनुपस्थिति, जलवायु परिवर्तन, पानी की कमी, संसाधनों का घटना और सामाजिक बुनियादी ढांचे में कमी”, बोकारो डीसीबीएल इकाई प्रमुख श्री प्रियरंजन ने कहा. “बीएसएल के साथ साझेदारी कर हमें विश्वास है कि हम आसपास के गांव के कम पढ़े लिखे व ड्रॉप आउट युवाओं को प्रभावी कौशल प्रशिक्षण दे सकेंगे एवं सहकारी संस्थानों की स्थापना में योगदान कर सकेंगे”.
कौशल प्रशिक्षण केन्द्र डालमिया भारत फाउंडेशन के इंस्टीट्यूट ऑफ नालेज एंड स्किल ट्रेनिंग (दीक्षा) के तहत संचालित होगा। वर्तमान में डीसीएफ के सात राज्यों में 14 दीक्षा केंद्र हैं।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे-विकास कुमार-8057409636