देहरादून में भारतीय धीमान ब्राह्मण महासभा की बैठक हुई। पढ़ें खबर

ॐ नमो विश्वकर्मणे
भगवान अंगिरा की जय
प्रयास उतराखडं 20 दिसम्बर 2020 दिन रविवार देहरादून स्थित डॉ श्री जय प्रकाश गर्ग जी रा०उपाध्यक्ष (विश्व हिन्दू परिषद गो रक्षा) के ऑफिस पर भारतीय धीमान ब्राह्मण महासभा के उद्देश्य व विस्तार को लेकर स्थानीय धीमान सभा के साथ बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता डॉ श्री जय प्रकाश गर्ग जी तथा संचालन पुष्प राज धीमान जी ने किया । इस अवसर पर महासभा के संस्थापक सदस्य श्री सुशील कुमार धीमान ने कहा कि जिस वंश के ऋषि, महर्षि देवताओं के गुरु हुए आज उनके वंशज स्वयं की पहचान खोते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि महर्षि अंगिरा को ही भगवान का दर्जा प्राप्त है जो समाज पुरे देश देश को दिशा देने में आगे रहा है वह स्वयं दिशाहीन हो गया है। संजय धीमान (भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य) देहरादून ने समाज में किये गए कार्यो का उल्लेख करते हुए समाज की समस्याओं से अवगत कराया। श्री सत्य पाल धीमान देहरादून, ने महासभा की विचारधारा को उचित बताते हुए आगे बढ़ने को कहा। विश्वकर्मा वैदिक पत्रिका के सम्पादक श्री केदारनाथ धीमान ने कहा धीमान ब्राह्मण समाज की यह संस्था समाज के स्वाभिमान को लेकर बनाई है स्वाभिमान चाहे देश का हो या समाज का या प्राणी मात्र का, स्वाभिमान के बिना आत्म बल पैदा नही होता। उन्होंने कहा महासभा शिक्षा को विशेष प्राथमिकता देगी। देहरादून से महासभा के महामंत्री श्री महेंद्र धीमान ने महासभा के उद्देश्यों को महत्वपूर्ण बताया।

महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री सुंदर लाल धीमान जी ने कहा समाज मे पैर खीचने के बजाय हाथ पकड़कर खीचने की परम्परा डाले ओर समाज मे सहयोग करें। बैठक की अध्यक्षता कर रहे डॉ जय प्रकाश गर्ग ने कहा की समाज एक दूध की तरह है किसको क्या चाहिए यह उसकी आवश्यकता पर निर्भर है। यदि आप संस्था से दिल से जुड़ेंगे तो संस्था निश्चित ही आगे बढ़ेगी प्रचार प्रसार में युवाओं को प्रथमिकता देनी होगी। बैठक में नरेंद्र कुमार धीमान, आयोजक श्री रवि कुमार धीमान, पवनवीर धीमान, अवनीश कुमार धीमान, संष्ठापक सदय श्रवण कुमार धीमान, विशाल धीमान, महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री भीष्म धीमान जी आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपस्थित सभी धीमान ब्राह्मण बंधुओं ने देहरादून धीमान सभा के अध्यक्ष के भाई के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *