देहरादून दिल्ली फार्म निवासी वैभव नेगी शनिवार को आईएमए से पास आउट कर सैन्य अफसर बन गए हैं वैभव का परिवार मूल रूप से चमोली जिले के भगोली गांव का रहने वाला है वैभव के पिता महिपाल सिंह नेगी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के संभल तहसील में कार्यरत हैं वैभव के बड़े भाई शशांक नेगी भी सेना में मेजर हैं उनके जीजा पारस बिष्ट भी सेना में मेजर हैं
वैभव ने कक्षा 6 से 12 तक की पढ़ाई घोड़ाखाल नैनीताल सैनिक स्कूल से की है उसके बाद एनडीए में चयन हुआ एनडीए खड़का खड़गवासाला पुणे में 3 साल और आईएमए देहरादून में 1 साल बाद वैभव सेना में अफसर बन गए वैभव सफलता का श्रेय पिता महिपाल सिंह नेगी, माता कमलेश्वर नेगी, दादी सुभद्रा नेगी, दादा स्वर्गीय त्रिलोक सिंह ,भाई शशांक नेगी, जीजा मेजर पारस बिष्ट,बहन साक्षी नेगी बिष्ट, इसके अलावा अपने शिक्षा मित्रों को और सैन्य अधिकारी को देते हैं