दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड में नवपरिवर्तन सभा में कई घोषणा कर उत्तराखंड की जनता को सपने दिखा गाए । खबर पढ़ें

प्रयास उत्तराखंड  देहरादून  : सोमवार को दिल्ली(Delhi) के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) नए साल के तीसरे दिन यानी सोमवार को देहरादून के ऐतिहासिक परेड ग्राउंड में पहली जनसभा करने पहुंचे हैं सीएम केजरीवाल ने कहा कि कर्नल अजय कोठियाल ने मुझे बताया था कि भारत की फौज में सबसे ज्यादा भर्तियां उत्तराखंड से होती हैं. उन्होंने कहा कि हर परिवार के अंदर एक सदस्य फौज में है. केजरीवाल ने कहा कि रिटायरमेंट के बाद जवानों को भटकना नहीं पड़ेगा. अगर उत्तराखंड में ‘आप’ की सरकार बनती है तो भूतपूर्व सैनिकों को सीधे सरकारी नौकरी दी जाएगी. वह उत्तराखंड नव निर्माण में भागीदारी देंगे. उन्होंने ये भी कहा कि आप की सरकार आने के बाद अगर राज्य का रहने वाला सैनिक वे पुलिस कर्मी कहीं भी शहीद होगा, उनके परिवार को आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री कर्नल(सेवानिवृत्त) अजय कोठियाल उनके घर जाकर एक करोड़ रुपए का चेक सौंपेंगे. अगर उत्तराखंड के फौजियों वे पुलिस कर्मियो  ने तय कर लिया कि इस बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनना है, तो इस बार हमारी पार्टी को आने से कोई नहीं रोक सकता.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड के सीएम को हर महीने 5000 यूनिट बिजली फ्री मिलती है और उनके मंत्रियों को 4000 यूनिट बिजली फ्री दी जाती है अगर मैं उत्तराखंड की जनता को 300 यूनिट बिजली फ्री दे रहा हूं तो उनको मिर्ची क्यों लग रही है।

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को उत्तराखंड राज्य आंदोलन से संबंधित स्मृति चिन्ह दिया ।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहां की हमारी सरकार यहां बन बन गई तो युवाओं को  नौकरी दी जायेगी और जब तक बरोजगार युवा को नौकरी नहीं मिलतीजब तक, बारोजगारी भत्ता 5000 हजार रुपए हर महीने उनको दिया जायेंगे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *