धर्मानंद चायरी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गोवा के पुत्र की शादी में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड से सम्मानित साथियों ने गोवा आगमन पर एवं वर एवं बधू को आशीर्वाद दिया। जानिए

प्रयास उत्तराखंड न्यूज देहरादून : राष्ट्र सम्मान संघ माननीय मुकेश पांचाल जी एवं माननीय कृष्ण दत्त धीमान जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उत्तराखंड एवं माननीय सुनील कुमार जिला अध्यक्ष मुजफ्फरनगर एवं माननीय डॉ नेथी राम जी हरिद्वार संरक्षक

माननीय धर्मानंद चायरी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गोवा के पुत्र की शादी में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड से सम्मानित साथियों ने गोवा आगमन पर एवं वर एवं बधू को आशीर्वाद दिया

गोवा में प्रदेश कमेटी एवं जिले कमेटी बनकर तैयार हो गई है

24 12 2024 को प्रथम मीटिंग का आयोजन गोवा में रखा गया है समय 4:30 बजे निश्चित हुआ है एवं सबसे पहले राष्ट्र फिर परिवार एवं बाद में सर्व समाज मैं भागीदारी लेने का सौभाग्य प्राप्त होता है

गरीब वंचित शोषित पर जब कोई अत्याचार करता है एवं उसकी पीड़ित करता है सामाजिक संगठन का निर्माण या राजनीतिक पार्टी का गठन किया जाता है

स्वर्गवासी श्री बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के संविधान के द्वारा पीड़ित को न्याय दिलवाया में अहम भूमिका होती है आज देश 21वीं सदी में दौड़ रहा है सनातन धर्म का डंका चारों तरफ बज रहा है कश्मीर से कन्याकुमारी एवं उत्तर भारत चारों तरफ शांति एवं प्यार पनप रहा है

खेतों में फसल लहरा रही है एवं बॉर्डर पर सैनिक एवं जवान की सुरक्षा से आज देश चयन की नींद लेने में सक्षम है
अटल पेंशन योजना हो या ट्रिपल तलाक या हर घर शौचालय हो या गैस कनेक्शन या बीपीएल कार्ड धारक हो या मध्य परिवार सबके साथ सबके विकास एवं सबके प्रयास से आज देश का माहौल भगवा हो गया है

फिर से त्रेता युग आ गया है दुनिया ने स्वीकार किया है राम भगवान है एवं अयोध्या नगरी काल्पनिक नहीं है

वास्तव में यह घटना घटी है ऐसा भरोसा दुनिया के कोने-कोने तक पहुंच गया है रामसेतु पर जो सवाल उठाते थे आज वह खुद एक सवाल बनकर रह गए हैं

इंडियन गठबंधन धीरे-धीरे ही सही पाताल में समा रहा है जनता जनार्दन ने इंडियन गठबंधन एवं कांग्रेस के सहयोगी दल को नकार दिया है

हिंदुस्तान में रहना है तो जय श्री राम कहना है

राष्ट्र सम्मान संघ

माननीय मुकेश पांचाल राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *