देहरादून दिनांक 16 अप्रैल 2021 (जि.सू.का.), जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में वीडियोकान्फ्रेसिंग के माध्यम से लोकल लेवल समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि नेशनल ट्रस्ट एक्ट के तहत् 4 प्रकार के दिव्यांगताओं में आनेवाले दिव्यांगजनों के माता-पिता, भाई-बहन, निकटतम रिश्तेदार अथवा कोई संस्था उनके कानूनी अभिभावकों के रूप में आवदेन कर सकते हैं।
वीडियोकान्फ्रेसिंग के माध्यम से दिव्यांग राकेश चन्द्र, सुनीता, सूरत सिंह तथा मयंक के अभिभावकों द्वारा मेेंटनेंस, घर पर रखवाली किए जाने को लेकर अपने आवेदन प्रस्तुत किए गए। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि आवेदकों को दिव्यांगजनों की सेवा, रखरखाव की अनुमति दी जा सकती है, किन्तुु उनके जायदाद, प्रापर्टी, सम्पत्ति में किसी भी प्रकार का अधिकार मुहैय्या नहीं कराया जाएगा। इस दौरान दिव्यांगजन राकेश चन्द्र के भाई आवेदक रमेश चन्द्र को, दिव्यांगजन सुनिता की बहन मोहिनी को, दिव्यांगजन सूरत सिंह के भाई राजपाल सिहं नेगी तथा दिव्यांगजन मंयक के भाई कर्नल अनिरूद्ध पंवार को समिति के निर्णय के आधार पर गार्जियनशिप दी गई है।
लोकल लेवल समिति की बैठक में कर्नल अनिरूद्ध पंवार द्वारा अपने भाई श्री मयंक की गार्जियनशिप हेतु आवेदन किया गया। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा समिति के सदस्यों को (डीडीआरसी) जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। इस पर समिति के सदस्यों द्वारा पुनर्वास केन्द्र के निर्माण हेतु आवश्यक विचार-विमर्श किया गया साथ ही उन्होंने इस हेतु सदस्यों से केन्द्र निर्माण हेतु आगणन प्रस्ताव तैयार किए जाने के निर्देश दिए। वीडियोकान्फ्रेसिंग में जिला समाज कल्याण अधिकारी को लोकल सेवा समिति द्वारा दिव्यांगजनों के सहायतार्थ की जा रही गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी हेमलता पाण्डेय, श्रीमती लाल, रेवान अली, कर्नल अनिरूद्ध पंवार, नीरज गोयल, रश्मि बिष्ट, राजेन्द्र रावत समेत दिव्यांगजन उपस्थित रहे।।