प्रयास उत्तराखंड (तुषार धीमान) देहरादून 15 फरवरी : सोमवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने जिलाधिकारी डा0 आशीष कुमार श्रीवास्तव से मुलाकात कर मसूरी विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न सड़कों पर गैर वानिकी कार्यो के तत्काल निष्पादन का आग्रह किया।
विधायक जोशी ने बताया कि बार्लोगंज-चामासारी मोटर मार्ग एवं मसराना मोटीधार मोटर मार्ग में गैर वानिकी कार्यो की स्वीकृति के लिए वन विभाग को निर्देशित करने को कहा। उन्होंने बताया कि इन दोनों मोटर मार्गो के साथ-साथ गल्जवाड़ी संतला देवी मोटर मार्ग में भी वन भूमि से सम्बन्धित आपत्तियों को निस्तारित करना अति आवश्यक है।
जिलाधिकारी डा0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि मसूरी विधानसभा क्षेत्र में वन भूमि के प्रकरणों की समीक्षा 18 फरवरी को की जाऐगी। उन्होनें इस बाबत प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून एवं मसूरी, तहसीलदार एवं लोनिवि अधिकारियों को बै