New Year 2025 Celebration नए साल का जश्न मनाने उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी है। राज्य सरकार ने आदेश जारी कर होटल रेस्टोरेंट और ढाबों को 24 घंटे खुला रखने की अनुमति दी है। हालांकि होटल रेस्टोरेंट और ढाबों में कार्यरत कर्मचारियों को अलग-अलग पालियों में काम करना होगा। बिना अनुमति के कोई भी बार नहीं चला सकेगा और रात 10 बजे बाद डीजे का संचालन प्रतिबंधित रहेगा।
नव वर्ष के दृष्टिगत राज्य में होटल, रेस्टोरेंट 24 घंटे खुले रहेंगे। नववर्ष पर होने वाली पर्यटकों की बड़ी आमद को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए यह कदम उठाया गया है।
इस संबंध में शासन ने आदेश जारी कर दिए हैं। होटल, रेस्टोरेंट व ढाबों में कार्य करने वाले कर्मचारियों को अलग-अलग पालियों में कार्य करने की शर्त दी गई है।
थर्टी फर्स्ट और नववर्ष को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। थाना सल्ट पुलिस ने होटल और रिसार्ट स्वामियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। मौके पर थानाध्यक्ष सल्ट प्रमोद पाठक ने कहा कि अधिकांश होटल, रिसार्ट कार्बेट नेशनल टाइगर रिजर्व फोरेस्ट से लगा है।
कहा कि जिसको देखते हुए निर्धारित मानकों से अधिक तेज आवाज करने वाले ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग नहीं वर्जित है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का शस्त्रों का प्रयोग नहीं किया जाएगा। बिना अनुमति कोई बार नहीं चलाएगा। साथ ही रात्रि 10 बजे बाद डीजे का संचालन प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने इस दौरान सभी से सहयोग की अपील की है।
देहरादून: मांग के सापेक्ष प्रदेश में पर्याप्त बिजली उपलब्धता बनाने के लिए ऊर्जा निगम की ओर से भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा नव वर्ष पर भी विद्युत आपूर्ति सुचारु रखने के लिए निगम ने तैयारियां कर ली हैं। सभी संबंधित अधिकारियों को विद्युत व्यवस्था को लेकर नियमित निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि शुक्रवार को प्रदेश में किसी भी शहर, कस्बे या गांव में बिजली कटौती नहीं की गई। इसके अलावा शनिवार को कुल अनुमानित विद्युत मांग 45.91 मिलियन यूनिट है। जिसमें विभिन्न स्रोतों से अनुमानित विद्युत मांग के सापेक्ष विद्युत की उपलब्धता (कुल उपलब्धता 40.59 एमयू और 5.49 एमयू बाजार से खरीद) से शत-प्रतिशत कर ली जाएगी। ऐसे में शनिवार को भी कहीं कोई विद्युत कटौती प्रस्तावित नहीं है।