प्रयास उत्तराखंड ( दीपक धीमान) देहरादून : उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों को संबोधित करते हुए सोनिया आनंद रावत व दीपा धामी ने कहा कि गूंज एवं भूली फाउंडेशन की अनूठी पहल कोरोना काल के चलते लॉकडाउन से देश के विद्यार्थियों में व्यापक रूप से प्रभाव पड़ा है देश में ई लर्निंग प्रोग्राम के तहत विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान की जा रही है पर प्रदेश के आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चों की ओर किसी का ध्यान नहीं गया सभी आंगनवाड़ी आंगनवाड़ी मैं 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों की पढ़ाई और दिन चार्य पर व्यापक रूप से बुरा प्रभाव पड़ा है 7 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में जिज्ञासा को बढ़ाने के लिए एक विशेष प्रक्रिया अपनाई जाती है उन्हें आकर्षक चीजें प्रभावित करती है और खेल खेल में पढ़ाना पड़ता है इसी को ध्यान में रखते हुए श्रीमती सोनिया आनंद रावत दीपा धामी ने गूंज एवं भुली फाउंडेशन ट्रस्ट के माध्यम से आंगनवाड़ी बच्चों के लिए आकर्षक वर्कशीट के द्वारा बच्चों की जिज्ञासा को प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया है आंगनवाड़ी में जान फूंकने के लिए वर्कशीट के द्वारा एक लर्निंग प्रोग्राम लेट्स लाइट अप को शुरू करने का फैसला लिया है करुणा के संक्रमण को देखते हुए
आंगनबाड़ियों में फिलहाल बच्चों को नहीं बुलाया जा सकता अतः प्रत्येक महक की तीन विषयों की वर्कशीट गूंज एवं भूली फाउंडेशन ट्रस्ट के माध्यम से आंगनवाड़ी केंद्रों में भेजी जाएगी अभिभावक अपने स्तर पर केंद्रों से अपने बच्चों की वर्कशीट को लेकर जाएंगे या वर्षी डिटेल्स सरल और मजेदार है कि बच्चे इन्हें बड़ी दिलचस्पी के साथ बिना किसी की निगरानी में कर पाएंगे कार्यक्रम में सोनी आनंद रावत दीपा धामी श्रीमती साधना जयराज श्री अनिल वर्मा जी श्री वंदना सैनी श्रीमती निधि राणा जी श्री नितिन जी की उपस्थित रहे।